एएसभी ने सांसद व विधायक को सौंपा मांग पत्र

मनिहारी. सांख्यिकी स्वयंसेवक संघ अनुमंडल मनिहारी की ओर से सांसद तारिक अनवर व विधायक मनोहर प्रसाद सिंह को मांग पत्र सौंपा गया. सांख्यिकी स्वयंसेवक संघ ने मांग पत्र में कहा है कि एएसवी से कार्य ली जाय, अनुमंडल अध्यक्ष बिनोद कुमार चौधरी, सचिव देवकांत परसेला, कोषाध्यक्ष मिठू सजम, उपाध्यक्ष अचल झा, उपसचिव युगल किशोर यादव, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 9:04 PM

मनिहारी. सांख्यिकी स्वयंसेवक संघ अनुमंडल मनिहारी की ओर से सांसद तारिक अनवर व विधायक मनोहर प्रसाद सिंह को मांग पत्र सौंपा गया. सांख्यिकी स्वयंसेवक संघ ने मांग पत्र में कहा है कि एएसवी से कार्य ली जाय, अनुमंडल अध्यक्ष बिनोद कुमार चौधरी, सचिव देवकांत परसेला, कोषाध्यक्ष मिठू सजम, उपाध्यक्ष अचल झा, उपसचिव युगल किशोर यादव, प्रखंड संयोजक अरविंद पासवान ने सांसद व विधायक से सदन में सांख्यिकी स्वयंसेवकों की मांगों को रखने का मांग की है.

Next Article

Exit mobile version