किसानों ने अनुदान एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

बारसोई : अनुमंडल क्षेत्र के किसानों ने पुकार लोक अधिकार के नेतृत्व में कृषि से संबंधित अनुदान व क्षतिपूर्ति के लिए एसडीओ डॉ महेंद्र पाल को ज्ञापन सौंपा. किसानों ने चार सूत्री मांगों का ज्ञापन देते हुए कहा कि पिछली बार धान की फसल में नुकसान उठाना पड़ा. वहीं अभी वर्तमान में गेहूं की फसल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 9:04 PM

बारसोई : अनुमंडल क्षेत्र के किसानों ने पुकार लोक अधिकार के नेतृत्व में कृषि से संबंधित अनुदान व क्षतिपूर्ति के लिए एसडीओ डॉ महेंद्र पाल को ज्ञापन सौंपा. किसानों ने चार सूत्री मांगों का ज्ञापन देते हुए कहा कि पिछली बार धान की फसल में नुकसान उठाना पड़ा. वहीं अभी वर्तमान में गेहूं की फसल तैयार भी नहीं हुई कि बारिश से बड़ा नुकसान हो गया.

उक्त मोर्चा के संयोजक सह कांग्रेसी नेता हाजी जफीर अहमद ने कहा कि समय पर सरकारी धान क्रय केंद्र नहीं खुलने के कारण किसान मजबूरन कम से कम दाम में अनाज को बेचने के लिए मजबूर हो गये. जिससे किसानों के उपर कर्ज बढ़ा है तथा कितने किसान को एक वक्त की रोटी भी नहीं जुटा पा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि किसानों की क्षतिपूर्ति के लिए सरकार को विचार विमर्श करना चाहिए. किसानों की मुख्य मांगों में किसानों के केसीसी सहित सारे ऋण माफ कर दिये जायें. गेहूं का सरकारी समर्थन मूल्य तीन हजार रुपये प्रति क्विंटल हो, मौसम की मार से बदहाल किसानों को अगली फसल के लिए 25 हजार रुपये ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाये जाये आदि शामिल है.

Next Article

Exit mobile version