बारसोई के होनहारों को नहीं जाना पड़ेगा बाहर: एसडीओ

बारसोई : बारसोई क्षेत्र के होनहार बच्चों को अब अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के लिए कहीं बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है. अब वे बारसोई में ही अच्छी से अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं. उक्त बातें एसडीओ डॉ महेंद्र पाल ने बारसोई सुल्तानपुर पंचायत अंतर्गत डकैत पूजा के समीप मीराक्ल पब्लिक स्कूल के उद्घाटन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 10:04 PM

बारसोई : बारसोई क्षेत्र के होनहार बच्चों को अब अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के लिए कहीं बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है. अब वे बारसोई में ही अच्छी से अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं. उक्त बातें एसडीओ डॉ महेंद्र पाल ने बारसोई सुल्तानपुर पंचायत अंतर्गत डकैत पूजा के समीप मीराक्ल पब्लिक स्कूल के उद्घाटन समारोह में रविवार को कही.

उन्होंने कहा कि अब बारसोई में भी अच्छी से अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के लिए अच्छे-अच्छे विद्यालय खुल रहे हैं तथा पहले से भी है. कहा कि स्कूल चलाना साधना करने जैसा है. वहीं विद्यालय के संचालक एवं शिक्षकों को सलाह देते हुए कहा कि बच्चे में जिज्ञासा पैदा करें, क्योंकि जिज्ञासा से ज्ञान प्राप्त होता है.

वहीं अनुशासन पर विशेष जोर देते हुए उसका कड़ाई से पालन करने की बात कही तथा शिक्षकों को पढ़ाने के पहले पढ़ कर आने के लिए कहा. वहीं विद्यालय के संचालक को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस खेत में विद्यालय बना कर इन्होंने नेक कार्य किया है. उन्होंने कहा कि अब खेत में अनाज की जगह होनहार उपजेंगे. वहीं विद्यालय के संचालक डॉ तौकीर हामीद ने कहा कि विद्यालय खोलने का उद्देश्य इस पिछड़े क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाना है.

मौके पर मुख्य रूप से अलहान, अब्दुल हामीद, डॉ तनवीर हामीद, डॉ तौफीक हामीद, सीफा हामीद, तुफेल अहमद, मो जाफर, डीएसपी चंद्रिका प्रसाद, डॉ अरुण कुमार, डॉ असगर आजम, डॉ आरफीन, डॉ आरिफ रफीकी, सलमा सुलताना, मो मुजा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version