किसानों ने मुआवजा को लेकर एक दिवसीय धरना दिया
फोटो नं. 7 कैप्सन-कैप्सन-धरना प्रदर्शन करते किसान.प्रतिनिधि, कटिहारसमाहरणालय के समक्ष कुरसेला प्रखंड के दियारा क्षेत्र के किसानों को फरक्का बैराज बंद करने के कारण फसल डूब जाने से हुए नुकसान को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना का नेतृत्व सांसद प्रतिनिधि विनोद राज झा ने किया. उन्होंने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि […]
फोटो नं. 7 कैप्सन-कैप्सन-धरना प्रदर्शन करते किसान.प्रतिनिधि, कटिहारसमाहरणालय के समक्ष कुरसेला प्रखंड के दियारा क्षेत्र के किसानों को फरक्का बैराज बंद करने के कारण फसल डूब जाने से हुए नुकसान को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना का नेतृत्व सांसद प्रतिनिधि विनोद राज झा ने किया. उन्होंने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि कुरसेला क्षेत्र में सैकड़ों एकड़ जमीन पर लगी फसल नदी का जल स्तर बढ़ जाने से डूब गये हैं तथा सैकड़ों किसान जिनका जीवन-यापन इस फसल पर निर्भर था. दाने-दाने को मोहताज हो रहे हैं. फसल के नुकसान के फलस्वरूप महाजन का कर्ज नहीं चुकाने की स्थिति में किसानों के पास आत्महत्या के अलावा कोई रास्ता नहीं बच जायेगा. उन्होंने कहा कि फरक्का बैराज से पानी निकासी की व्यवस्था हो जाये, तो आधे किसान जिनकी फसल डूबने की संभावना है उसे बचाया जा सकता है. किसानों नुकसान होने पर मुआवजा का समर्थन करते हुए माले के पूर्व विधायक कॉमरेड महबूब आलम ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की. धरना के माध्यम से डीएम की अनुपस्थिति में किसानों ने एडीएम अशोक झा को मांग-पत्र सौंपा. इस मौके पर सिंटू यादव, मनोज यादव, अविनाश सिंह, गोपाल साह, कॉमरेड असगर अली, गणेश मंडल, विनोद महतो, रामप्रीत महतो, रूदल कुमार मंडल समेत दर्जनों किसान उपस्थित थे.