profilePicture

पिन नंबर लेकर 1.25 लाख की ठगी

बलरामपुर: क्षेत्र के भोले-भाले लोग साइबर क्राइम के शिकार हो रहे हैं. इस तरह की घटना दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है. ऐसा ही एक मामला बलरामपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत बिजाैल के कल्याण गांव के मो हबीबूर रहमान के साथ हुआ. इस संबंध में उन्होंने तेलता ओपी में एक आवेदन देकर कहा है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 8:41 AM
बलरामपुर: क्षेत्र के भोले-भाले लोग साइबर क्राइम के शिकार हो रहे हैं. इस तरह की घटना दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है. ऐसा ही एक मामला बलरामपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत बिजाैल के कल्याण गांव के मो हबीबूर रहमान के साथ हुआ. इस संबंध में उन्होंने तेलता ओपी में एक आवेदन देकर कहा है कि 30 मार्च 2015 को उनके मोबाइल पर फोन आया कि मुंबई से एटीएम पदाधिकारी बोल रहे हैं. एटीएम को चालू कराना है, तो एटीएम का नंबर बता दें.

इस झांसे में आकर एटीएम का नंबर बताने के बाद रुपये की निकासी होती रही. ठगी के शिकार हुए मो हसीबूर रहमान ने बताया कि गुड़गांव से कई बार में उनके खाते से एक लाख 25 हजार की राशि निकाल लिया. मोबाइल नंबर 075449297 से फोन आया था.

यह सीम छोटू हेंब्रम झारखंड का नाम है. इसकी शिकायत स्टेट बैंक तेलता के शाखा प्रबंधक से भी की गयी. रुपये वापसी की कोई सूरत नजर नहीं आने से पीड़ित काफी परेशान हैं. बताया कि मेहनत मजदूरी कर किसी तरह जोड़-जोड़ कर घर बनाने के लिए रुपये जमा किये थे. लेकिन एक ही झटके में कंगाल कर दिया. इस संबंध में एसडीपीओ चंद्रिका प्रसाद ने कहा कि इस हाइटेक युग में हर तरह से संभल कर चलने की जरूरत है. एटीएम, चेक बुक का सावधानी से प्रयोग करने की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version