30 टीइटी पास अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र फर्जी

कोढ़ा: कोढ़ा प्रखंड में तीस फर्जी टीइटी पास अभ्यर्थी पकड़े गये हैं. जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग द्वारा जिला स्तर पर टीइटी योग्यताधारी लोगों के प्रमाण पत्र जांच के लिए भेजे गये पत्र में कोढ़ा प्रखंड नियोजन इकाई में तीस अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र फर्जी पाये गये. इसमें महिला अभ्यर्थी भी शामिल हैं. सबसे अधिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 8:21 AM

कोढ़ा: कोढ़ा प्रखंड में तीस फर्जी टीइटी पास अभ्यर्थी पकड़े गये हैं. जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग द्वारा जिला स्तर पर टीइटी योग्यताधारी लोगों के प्रमाण पत्र जांच के लिए भेजे गये पत्र में कोढ़ा प्रखंड नियोजन इकाई में तीस अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र फर्जी पाये गये. इसमें महिला अभ्यर्थी भी शामिल हैं.

सबसे अधिक फर्जी टीइटी प्रमाण पत्र कक्षा एक से पांच तक के लिए भरे गये आवेदन में पाये गये हैं. इसकी संख्या 28 हैं तथा वर्ग 6 से 8 में दिये गये आवेदन में दो फर्जी टीइटी अभ्यर्थी मिले हैं. इसकी सूचना जिला शिक्षा पदाधिकारी कटिहार के साथ नियोजन इकाई को दी गयी है. ज्ञात हो कि पूरे जिले में सैकड़ों की संख्या में फर्जी टीइटी के साथ-साथ एसटीइटी के प्रमाण पत्र भी फर्जी मिले हैं. इसकी जांच लगातार जिला स्तर पर की जा रही है.

आशंका जतायी जा रही है कि पूर्व में नियोजित होने वाले शिक्षकों के भी प्रमाण पत्र फर्जी पाये जा सकते हैं. इसकी जांच कराने की आवश्यकता है. मामले को लेकर कोढ़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी अनित कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जय प्रकाश नारायण दास ने बताया कि विभागीय आदेश के आलोक में फर्जी तरीके से बहाल होने वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी. शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में पूर्व में भी कई फर्जी प्रमाण पत्र प्राप्त होने के कारण विभाग वैसे अभ्यर्थियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्रवाई में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version