गेंहू की फसल में नहीं निकला दाना, किसान मायूस
बलिया बेलौन. गेहूं की फसल में दाना नहीं आने से क्षेत्र के किसान हताश हैं. बलिया बेलौन, सिंहपुर, हरनाथपुर, बिझाड़ा, रैयापुर आदि गांवों में सैकड़ों एकड़ में लगी गेहूं की फसल में दाना नहीं है. गेहूं का दाना जो निकलता है, वह दाना अविकसित है. किसान मेराज, अनवर, शाहिद, सनोवर आदि ने बताया कि गेहूं […]
बलिया बेलौन. गेहूं की फसल में दाना नहीं आने से क्षेत्र के किसान हताश हैं. बलिया बेलौन, सिंहपुर, हरनाथपुर, बिझाड़ा, रैयापुर आदि गांवों में सैकड़ों एकड़ में लगी गेहूं की फसल में दाना नहीं है. गेहूं का दाना जो निकलता है, वह दाना अविकसित है. किसान मेराज, अनवर, शाहिद, सनोवर आदि ने बताया कि गेहूं में दाना नहीं होने से आर्थिक संकट से गुजरना पड़ेगा. किसानों द्वारा एक फसल बेच कर दूसरी फसल तैयार की जाती है.