सड़क दुर्घटना में घायल राजस्व कर्मचारी की मौत

कदवा. कदवा अंचल हल्का संख्या एक के राजस्व कर्मचारी मनोज कुमार सिंह (50) का निधन बुधवार अहले सुबह सिलीगुड़ी स्थित एक अस्पताल में हो गयी. विदित हो कि उक्त राजस्व कर्मचारी मनोज कुमार सिंह चांदपुर-सोनैली पीडब्ल्यूडी पथ पर सागरथ ग्राम के समीप एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गये थे. उन्हें बेहतर इलाज के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 8:04 PM

कदवा. कदवा अंचल हल्का संख्या एक के राजस्व कर्मचारी मनोज कुमार सिंह (50) का निधन बुधवार अहले सुबह सिलीगुड़ी स्थित एक अस्पताल में हो गयी. विदित हो कि उक्त राजस्व कर्मचारी मनोज कुमार सिंह चांदपुर-सोनैली पीडब्ल्यूडी पथ पर सागरथ ग्राम के समीप एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गये थे. उन्हें बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी रेफर किया गया था. श्री सिंह के निधन पर अंचल पदाधिकारी कदवा मो सउद आलम, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार सौरभ, अंचल निरीक्षक राकेश कुमार, अंचल कार्यालय के प्रधान लिपिक रामाशंकर सिंह, सहायक पवन कुमार, अंचल नाजीर जीवन रजक, राजस्व कर्मचारी मंजूर खां आदि ने दुख व्यक्त किया है.

Next Article

Exit mobile version