विद्यालय भवन अधूरा, निकाल ली राशि

बलिया बेलौन: बलिया बेलौन क्षेत्र के ग्राम पंचायत रिजवानपुर अंतर्गत नया प्राथमिक विद्यालय लौधा टोला में भवन निर्माण के लिए वर्ष 2010 में 8.50 लाख की राशि की निकासी किये जाने के बाद भी प्रधानाध्यापक अमर कुमार राय द्वारा भवन नहीं बनाये जाने से ग्रामीण आक्रोशित हैं. ग्रामीणों ने बताया कि भवन की कमी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 8:41 AM
बलिया बेलौन: बलिया बेलौन क्षेत्र के ग्राम पंचायत रिजवानपुर अंतर्गत नया प्राथमिक विद्यालय लौधा टोला में भवन निर्माण के लिए वर्ष 2010 में 8.50 लाख की राशि की निकासी किये जाने के बाद भी प्रधानाध्यापक अमर कुमार राय द्वारा भवन नहीं बनाये जाने से ग्रामीण आक्रोशित हैं.

ग्रामीणों ने बताया कि भवन की कमी के कारण छात्रों को बैठने की जगह नहीं मिल पाती है. उनकी पढ़ाई बाधित होती है. अभिभावक बच्चों को विद्यालय भेजने से कतराते हैं. ग्रामीण प्रदीप, सोहन, रामू, सैफुद्दीन, अजय आदि ने बताया कि भवन के नाम पर केवल दीवार जोड़ कर छत डाल देकर सारी राशि की निकासी कर ली गयी है. साथ ही बताया कि उक्त विद्यालय में एक और विद्यालय के टैग कर दिया गया है. विवश होकर बच्चे बांस की झाड़ी में बैठ कर पढ़ाई करते हैं.

कहते हैं प्रधानाध्यापक
प्रधानाध्यापक अमर कुमार राय ने स्वीकार किया कि 2010-11 में भवन बनाने के लिए राशि प्राप्त हुई थी. भवन में कुछ काम बाकी है. शीघ्र पूरा कर दिया जायेगा.
कहते हैं प्रतिनिधि
पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो शाकिर हुसैन ने बताया कि भवन अधूरा है. इसकी शिकायत शिक्षा विभाग के अधिकारी से की जायेगी. काम पूरा नहीं होता है, तो प्रधानाध्यापक पर विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी. विद्यालय के अध्यक्ष मो साजिद, सचिव गीता देवी से पूछने पर बताया कि सरकारी राशि का गबन करने का किसी को अधिकार नहीं है. विद्यालय में भवन नहीं बनाया जाता है, तो ग्रामीणों द्वारा आंदोलन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version