महादलित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बधाई
कटिहार. जनता दल (यू) के महादलित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ हुलेश मांझी ने जिला परिषद सदस्य सह जदयू नेता सत्यनारायण ऋषि को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है. इसकी सूचना प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत ऋषि ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि श्री सत्यनारायण ऋषि के महादलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बनाये जाने से संगठन को काफी बल मिलेगा. […]
कटिहार. जनता दल (यू) के महादलित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ हुलेश मांझी ने जिला परिषद सदस्य सह जदयू नेता सत्यनारायण ऋषि को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है. इसकी सूचना प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत ऋषि ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि श्री सत्यनारायण ऋषि के महादलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बनाये जाने से संगठन को काफी बल मिलेगा. श्री ऋषि को उक्त पद पर नियुक्ति से राज्य समिति सदस्य पूर्व राज्य मंत्री डॉ रामप्रकाश महतो, जिलाध्यक्ष सूर्यदेव मंडल, निगम पार्षद यासीन मुखिया, वकील सदा, महादलित प्रकोष्ठ के सुदामा ऋषि, प्रखंड अध्यक्ष कटिहार लक्ष्मण ऋषि, प्रखंड अध्यक्ष हसनगंज नंद कुमार ऋषि, कैलाश राय, माथुर चंद्र राय, बबलू ऋषि, सचित लाल ऋषि, रामजतन ऋषि, गुल्लू ऋषि, किष्टो रविदास, जीतन ऋषि, देव नारायण ऋषि, सुरेश रजक, मुकेश राम, बौना सदा, नारायण ऋषि, सुरेश रजक, मुकेश राम, बौना सदा इसके अलावे दिलीप मंडल, मो मोहर्रम, राज किशोर यादव, अजय मंडल उर्फ टुराय, शंकर प्रसाद, अजय सोरेन, अधिवक्ता रामाकांत मंडल, गायत्री देवी, बरसाती सदा, सिरथी सदा, महावीर सदा, गणेशी सदा, कारे सदा आदि ने बधाई दी है.