दुष्कर्म मामले में पीडि़ता ने की एसपी से कार्रवाई नहीं करने की मांग
फोटो 2 कैप्सन-जनता दरबार में जुटी भीड़.प्रतिनिधि, कटिहारजिले में अपराधियों पर पुलिस का खौफ नहीं दिख रहा है. इसका एक उदाहरण गुरुवार को देखने मिला. एक पीडि़ता ने बीते 24 मार्च को कटिहार एसपी को अपने साथ दुष्कर्म करने को लेकर आवेदन दिया था. एसपी के निर्देश पर कोढ़ा थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कर […]
फोटो 2 कैप्सन-जनता दरबार में जुटी भीड़.प्रतिनिधि, कटिहारजिले में अपराधियों पर पुलिस का खौफ नहीं दिख रहा है. इसका एक उदाहरण गुरुवार को देखने मिला. एक पीडि़ता ने बीते 24 मार्च को कटिहार एसपी को अपने साथ दुष्कर्म करने को लेकर आवेदन दिया था. एसपी के निर्देश पर कोढ़ा थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गयी. लेकिन नौ अप्रैल को पुन: पीडि़ता गुरुवार को एसपी छत्रनील सिंह को आवेदन देने पहुंचे. इसमें पीडि़ता ने एसपी से गुहार लगायी कि पूर्व में दिये आवेदन पर किसी प्रकार की कार्रवाई न करें.-भय से कांप रही थी पीडि़ता अपराधियों का खौफ गुरुवार को आयोजित एसपी के जनता दरबार में दिखा. जहां एक पीडि़ता अपराधियों के भय से कांप रही थी. उसके वह अपने साथ घटी घटना बता भी नहीं पा रही थी. जबकि बीते माह के 24 अप्रैल का कोढ़ा थाना क्षेत्र के नक्की पुर निवासी 10 वर्षीय नाबालिग जो वर्ग चार की छात्रा है. उसने आवेदन दिया था कि शौच करने के लिए जा रही थी. उसी क्रम में उसे मनसाही थाना क्षेत्र के उदामा रहिका निवासी मो मंसूर व मो अंसार पिता रियाजुल ने जो उसके दूर के रिश्ते में है. उसने उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना के संबंध में पीडि़ता ने एसपी छत्रनील सिंह को आवेदन दिया था. एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कोढ़ा थाना पुलिस को अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया. लेकिन नौ अप्रैल को लगने वाली जनता दरबार में पीडि़ता ने उक्त आवेदन पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करने को लेकर आवेदन दिया.-कहते हैं एसपीएसपी छत्रनील सिंह ने कहा कि पीडि़ता ने पूर्व में दिये आवेदन पर कार्रवाई नहीं करने को लेकर आवेदन दिया है. इस मामले को लेकर जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन हो जायेगा.