चुनाव प्रचार थमा, मतदान आज

फोटो नं. 6 कैप्सन प्रचार करते प्रत्याशी प्रतिनिधि, कटिहार अधिवक्ता संघ कटिहार के होने वाले आम चुनाव के लिए गुरुवार को चुनाव प्रचार थम गया. न्यायालय परिसर तथा आसपास में अधिवक्ता उम्मीदवारों के बीच अपने पदों पर खड़े प्रत्याशी के विरुद्ध आरोप-प्रत्यारोप का दौर दिन-भर चलता रहा. स्थिति यह है कि ज्यादातर प्रत्याशी एक-दूसरे के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 10:04 PM

फोटो नं. 6 कैप्सन प्रचार करते प्रत्याशी प्रतिनिधि, कटिहार अधिवक्ता संघ कटिहार के होने वाले आम चुनाव के लिए गुरुवार को चुनाव प्रचार थम गया. न्यायालय परिसर तथा आसपास में अधिवक्ता उम्मीदवारों के बीच अपने पदों पर खड़े प्रत्याशी के विरुद्ध आरोप-प्रत्यारोप का दौर दिन-भर चलता रहा. स्थिति यह है कि ज्यादातर प्रत्याशी एक-दूसरे के आरोपों से घिरते नजर आ रहे थे. सभी पदों पर ज्यादातर प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिखे. प्रमुख पदों के प्रत्याशियों ने गुरुवार को जत्था बना कर वोट मांगते नजर आये. सबसे अधिक मशक्कत अध्यक्ष, सचिव तथा संयुक्त सचिव के पदों पर खड़े उम्मीदवारों के द्वारा करते देखा गया. वहीं दूसरी ओर एक ही उम्मीदवार के द्वारा बार-बार वोट मांगने के कारण कई अधिवक्ता अपने टेबुल पर नजर नहीं आये. उम्मीदवारों की अधिकता की वजह से मतदाता चालाकी से सभी उम्मीदवारों को अच्छा बता कर उसे ही वोट देने को आश्वस्त कर रहे थे. उम्मीदवारों ने संध्या बेला में मतदाताओं के घरों से लेकर उनके ठिकानों का पता कर वोट मांगने में कोई कसर नहीं छोड़ा. अधिवक्ता संघ के होने वाले लगभग एक हजार मतदाता कुल 97 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. एक ओर जहां मतदाताओं के बीच मतदान को लेकर उत्साह का माहौल रहेगा. वहीं दो-तिहाई उम्मीदवारों को मतदाताओं के द्वारा नकार दिये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version