13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमदाबाद में 24 घर जले

फोटो नं. 7 कैप्सन-अगलगी की बाद की स्थिति अमदाबाद. अमदाबाद प्रखंड के भवानीपुर खट्टी पंचायत के दो अलग-अलग गांवों में आग लगने से 17 परिवारों के 24 घर जल गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार बबलाबन्ना गांव के वार्ड नंबर छह में गुरुवार की रात करीब ग्यारह बजे मो नाजिर के घर से आग उठा और […]

फोटो नं. 7 कैप्सन-अगलगी की बाद की स्थिति अमदाबाद. अमदाबाद प्रखंड के भवानीपुर खट्टी पंचायत के दो अलग-अलग गांवों में आग लगने से 17 परिवारों के 24 घर जल गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार बबलाबन्ना गांव के वार्ड नंबर छह में गुरुवार की रात करीब ग्यारह बजे मो नाजिर के घर से आग उठा और देखते ही देखते बगल के मो नसरूद्दीन, अब्दुर रहमान, अब्दुर रकीब, मसोमात नुरेशा, मसोमात मेहरून सहित करीब पंद्रह लोगों के घर जल गये. शुक्रवार को करीब दस बजे दिन में खाना बनाने के क्रम में खट्टी टोला गांव (बांध) दीना मंडल के घर में आग लग गयी. जिसके चपेट में आकर लक्ष्मण मंडल का भी घर जल गया. बबलाबन्ना के अग्निपीडि़त मो नाजीर, मो नसरूद्दीन आदि ने बताया कि पंद्रह लोगों का करीब पंद्रह घर जल गया है. भवानीपुर पंचायत के मुखिया मजहरूल हक ने बताया कि बबलाबन्ना गांव में पंद्रह लोगों का करीब पंद्रह घर जले हैं. उधर शंकर मंडल ने बताया कि खट्टी टोला बांध पर कटाव पीडि़त परिवार बसे हैं. विस्थापित दीना मंडल एवं लक्ष्मण मंडल के नौ घर जल कर राख हो गयी है. मुखिया मजहरूल हक ने पीडि़त परिवारों के बीच शीघ्र ही राहत चलाने की मांग की है. बबलाबन्ना गांव में छह बकरी व 12 मुर्गियां जल गयी. खट्टी टोला गांव के दोनों पीडि़त परिवारों से करीब दस क्विंटल मजदूरी का गेहूं जल गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें