विधायक ने विधानसभा में उठाये प्रश्न
मनिहारी. मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने विधानसभा के सत्र में क्षेत्र की कई समस्याओं को लेकर कई सवाल उठाये. विधायक श्री सिंह ने ग्रामीण कार्य विभाग से मनसाही प्रखंड के फुलहारा में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना सड़क और बालेश्वर मंडल के घर के बीच कलभर्ट बनाने का अनुरोध किया है. मनसाही प्रखंड के ही […]
मनिहारी. मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने विधानसभा के सत्र में क्षेत्र की कई समस्याओं को लेकर कई सवाल उठाये. विधायक श्री सिंह ने ग्रामीण कार्य विभाग से मनसाही प्रखंड के फुलहारा में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना सड़क और बालेश्वर मंडल के घर के बीच कलभर्ट बनाने का अनुरोध किया है. मनसाही प्रखंड के ही कुरेठा पंचायत में बलुआ महादलित टोला में सामुदायिक भवन बनवाने का भी अनुरोध किया है. विधायक श्री सिंह ने सहकारिता विभाग से मनसाही प्रखंड के मरंगी पंचायत में छह माह से अधिक समय में दस लाख सत्तर हजार रुपये लागत से बन रहे भवन में कार्यालय कार्यरत न कर पुराने भवन में चलाया जा रहा है. यदि हां है तो सरकार नवनिर्मित भवन में तब तक पैक्स कार्यालय को कार्यरत करने को विचार रखती है. सहकारिता विभाग ने अपने उत्तर में कहा है कि नवनिर्मित गोदाम के आगे रेल विभाग का अंडर ग्राउंड पुल बन रहा है. रेलवे का पुल निर्माण कार्य संपन्न होने पर व सड़क चालू होने के उपरांत गोदाम में स्वत: कार्यरत होगी. विधायक ने राजस्व भूमि सुधार से कुरेठा पंचायत में रामनगर भट्ठा टोला में अरुण यादव के बगल से सिवाना के बाद महादलित परिवार के पंद्रह घर बसे हुए हैं. वहां जाने का रास्ता नहीं है, इन दलित परिवारों को इंदिरा आवास योजना की स्वीकृति भी हो चुकी है लेकिन रास्ते की वजह से वह अपना घर नहीं बना पा रहे हैं. मनसाही केवाला में बिजली के पोल गड़े हैं यदि हां तो क्या सरकार तार, ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध करा कर विद्युत आपूर्ति चालू करने का विचार रखती है. विधायक श्री सिंह ने ऊर्जा विभाग से प्रश्न पूछा है कि कब तक विद्युत आपूर्ति हो जायेगी.