सबका साथ सबका विकास नारे के साथ रथ कटिहार पहुंचा
फोटो नं. 9 कैप्सन-प्रेस को संबोधित करते कटिहार. शहर के एक स्थानीय होटल में मुसलिम बेदारी मुहिम का रथ शुक्रवार को पहुंचा. भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व मंत्री द्वारा पटना से भेजे गये रथ में सवार मुहिम के नेता दानिश आबदीन ने बताया कि मुसलिम बेदारी मुहिम भाजपा के नेतृत्व में पूरे बिहार में […]
फोटो नं. 9 कैप्सन-प्रेस को संबोधित करते कटिहार. शहर के एक स्थानीय होटल में मुसलिम बेदारी मुहिम का रथ शुक्रवार को पहुंचा. भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व मंत्री द्वारा पटना से भेजे गये रथ में सवार मुहिम के नेता दानिश आबदीन ने बताया कि मुसलिम बेदारी मुहिम भाजपा के नेतृत्व में पूरे बिहार में दौरा कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा सबका साथ सबका विकास को जन-जन तक पहुंचाना और मुसलमान बच्चों के लिए एक हाथ में कुरान और एक हाथ में कंप्यूटर देना भाजपा का मकसद है. श्री आबदीन ने बताया कि मुसलिम बेदारी मुहिम का मकसद ज्यादा से ज्यादा मुसलमानों को जोड़ कर आने वाले विधानसभा चुनाव में मुसलमानों की भागीदारी एवं हिस्सेदारी तय करना है. इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो आलम समेत कई लोग मौजूद थे.