गेहूं फसल में दाना नहीं किसान हताश

कटिहार : गेहूं की फसल में दाना नहीं आने से जिले के किसान हताश हैं. पूरे जिले में कई ऐसे मामले आये हैं जहां किसान गेहूं की खेती कर रहे हैं. लेकिन उनकी गेहूं के फसल में दाना नहीं आया है. बताते चलें कि जिले के हसनगंज प्रखंड, बारसोई, बलरामपुर, अमदाबाद, कदवा जैसे इलाके में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 10:04 PM

कटिहार : गेहूं की फसल में दाना नहीं आने से जिले के किसान हताश हैं. पूरे जिले में कई ऐसे मामले आये हैं जहां किसान गेहूं की खेती कर रहे हैं. लेकिन उनकी गेहूं के फसल में दाना नहीं आया है. बताते चलें कि जिले के हसनगंज प्रखंड, बारसोई, बलरामपुर, अमदाबाद, कदवा जैसे इलाके में गेहूं में दाना नहीं आने की खबर आ रही है.

खेती में उपज नहीं होने के कारण अररिया जिले में किसान आत्महत्या को मजबूर हो गये. जिला प्रशासन की तत्परता के कारण हादसे को टाला गया. जिले में अगर जल्द ही इस मसले पर हल निकाला नहीं गया तो किसान कुछ भी करने को मजबूर हो सकते हैं. जिसकी सारी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी.

गेहूं फसल किसानों की स्थिति

हसनगंज प्रखंड के जगन्नाथपुर महमदिया के किसान हंस नारायण विश्वास के ढाई एकड़ खेत के गेहूं बाली में दाना नही हुआ है. मालूम हो कि ज्यादातर जिले के किसान बटाईदारों पर खेत लेकर खेती कर रहे हैं. जिसके कारण उन्हें दोगुना नुकसान हुआ है.

क्या कहते हैं डीएओ

जिला कृषि पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि इस मामले में जिले से खबर आ रही है. इसके लिए टीम गठित कर सर्वे कराया जा रहा है. सर्वे के बाद पीडि़त किसानों को मुआवजा दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version