हड़ताली शिक्षकों ने फूंका बिगुल
फोटो नं. 13 कैप्सन-हंगामा करते नियोजित शिक्षक मनसाही. प्रखंड क्षेत्र के नियोजित शिक्षकों द्वारा शुक्रवार को आहूत हड़ताल के पहले दिन शिक्षकों ने विद्यालय में पठन-पाठन कार्य ठप रखा. हड़ताली शिक्षकों ने विद्यालय में पूर्ण तालाबंदी का आह्वान करते हुए विभिन्न विद्यालयों का भ्रमण किया. शिक्षक संघ के स्थानीय नेता कुमार शेखर, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार […]
फोटो नं. 13 कैप्सन-हंगामा करते नियोजित शिक्षक मनसाही. प्रखंड क्षेत्र के नियोजित शिक्षकों द्वारा शुक्रवार को आहूत हड़ताल के पहले दिन शिक्षकों ने विद्यालय में पठन-पाठन कार्य ठप रखा. हड़ताली शिक्षकों ने विद्यालय में पूर्ण तालाबंदी का आह्वान करते हुए विभिन्न विद्यालयों का भ्रमण किया. शिक्षक संघ के स्थानीय नेता कुमार शेखर, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार समेत अन्य लोगों ने बताया कि हड़ताल अनिश्चितकालीन चलेगा और विद्यालयों में कार्य बहिष्कार किया जायेगा. प्रखंड कार्यालय में प्रतिनियोजित शिक्षक कार्य बहिष्कार करेंगे. प्रखंड स्तर पर आयोजित बीएलओ का बहिष्कार करेंगे एवं किसी प्रकार के प्रशिक्षण कार्य में भाग नहीं लेंगे. इस क्रम हड़ताल पर डटे शिक्षकों ने प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर अपनी एकजुटता का परिचय दिया और आगामी कार्यक्रमों पर विचार विमर्श किया.