38वीं पुण्यतिथि पर याद किये गये कथा शिल्पी रेणु

कटिहार. कथा शिल्पी व जाने-माने साहित्यकार फनीश्वरनाथ रेणु की 38वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. अखिल भारतीय कर्मी क्षत्रिय महासभा जिला शाखा कटिहार द्वारा कार्यालय प्रांगण में आयोजित रेणु पुण्यतिथि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शाखा अध्यक्ष अरविंद पटेल ने की. इस मौके पर जदयू के जिला उपाध्यक्ष सह अधिवक्ता विनोद कुमार ने कथा शिल्पी रेणु के कृतित्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 8:04 PM

कटिहार. कथा शिल्पी व जाने-माने साहित्यकार फनीश्वरनाथ रेणु की 38वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. अखिल भारतीय कर्मी क्षत्रिय महासभा जिला शाखा कटिहार द्वारा कार्यालय प्रांगण में आयोजित रेणु पुण्यतिथि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शाखा अध्यक्ष अरविंद पटेल ने की. इस मौके पर जदयू के जिला उपाध्यक्ष सह अधिवक्ता विनोद कुमार ने कथा शिल्पी रेणु के कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि रेणु की कृति सामाजिक यथार्थ का दर्पण है. उनकी कृति में सारे पात्र व परिवेश मौजूदा समय में न केवल जीवंत है बल्कि कालजयी हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से रेणु के जीवनी को माध्यमिक शिक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग की है. इस मौके पर डॉ सच्चिदानंद पटेल, प्रो अनिल कुमार, अपर लोक अभियोजक शंभु प्रसाद, शिव नारायण सिंह, राम विलास पासवान, प्रकाश कुमार राय, रमाकांत राय, दिनेश महतो आदि ने विचार प्रकट किया.

Next Article

Exit mobile version