खैरा अग्निपीड़ितों को इंदिरा आवास देने की मांग

कटिहार: सदर प्रखंड के गरभेली पंचायत के खैरा में अगलगी से पीड़ित परिवारों से लोजपा प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल अपने समर्थकों के साथ मिल कर सांत्वना दी. घटना पर दुख व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि खैरा अगिAकांड में तेरह घर पूरी तरह जल गये. सभी अतिपिछड़ा एवं अत्यंत गरीब परिवार हैं. अनाज, कपड़ा, घर-बार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 8:31 AM
कटिहार: सदर प्रखंड के गरभेली पंचायत के खैरा में अगलगी से पीड़ित परिवारों से लोजपा प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल अपने समर्थकों के साथ मिल कर सांत्वना दी. घटना पर दुख व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि खैरा अगिAकांड में तेरह घर पूरी तरह जल गये. सभी अतिपिछड़ा एवं अत्यंत गरीब परिवार हैं. अनाज, कपड़ा, घर-बार, जरूरी कागजात, रुपया पैसा सब जल गया.

उन्होंने कहा कि राहत के नाम पर अब तक एक रुपये की सरकारी सहायता नहीं मिली है. बच्चे-बूढ़े भूख से परेशान हैं. श्री कुणाल ने मौके से ही डीडीसी एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी से बात कर पीड़ित परिवारों को अविलंब इंदिरा आवास मुहैया कराने की मांग की.

उन्होंने बताया कि पीड़ित खोखा, ठाकुर, गरीबलाल उरांव, प्रकाश परिहार, सरबेसर ठाकुर, रामदेव मंडल, परमानंद ठाकुर, शंभु ठाकुर, रेणु देवी, खोखा ठाकुर, उमा देवी, मीरा देवी, शीलामनी देवी एवं टुल्लू ठाकुर ने लिखित आवेदन उपविकास आयुक्त को दिया, जिसमें इंदिरा आवास की मांग की गयी है. श्री कुणाल ने कहा कि प्राकृतिक आपदा में बरबाद परिवारों को मुआवजा के तौर पर सरकार को कम से कम एम लाख राशि का प्रावधान लाना चाहिए. इस अवसर पर पैक्स अध्यक्ष कलाम बर्सी, लोजपा के रंजन चौहान, विनोद साह, प्रेम मंडल, गौतम साह, जेपी छात्र मोरचा के अध्यक्ष विकास सिंह, मो दिलावर आदि दर्जनों लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version