एक ही प्रमाण पत्र पर दो महिलाएं कर रही हैं नौकरी

फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी करने का आरोपजिलाधिकारी को आवेदन देकर की कार्रवाई की मांगआरटीआइ से दोनों शिक्षिकाओं का मिला प्रमाण-पत्रकदवा. हसनगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय चितरा में फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर पिछले कई वर्षों से एक महिला शिक्षिका के पद पर कार्यरत है. उक्त बातें चितरा ग्राम निवासी जामुन राय ने जिलाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 8:04 PM

फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी करने का आरोपजिलाधिकारी को आवेदन देकर की कार्रवाई की मांगआरटीआइ से दोनों शिक्षिकाओं का मिला प्रमाण-पत्रकदवा. हसनगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय चितरा में फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर पिछले कई वर्षों से एक महिला शिक्षिका के पद पर कार्यरत है. उक्त बातें चितरा ग्राम निवासी जामुन राय ने जिलाधिकारी कटिहार को एक आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है. जिलाधिकारी कटिहार प्रकाश कुमार को दिये आवेदन में श्री राय ने कहा है कि उक्त शिक्षिका फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर शिक्षिका बनी हुई है. उनका नाम कुमारी संगीता है. दरअसल, जिस योग्यता प्रमाण पत्र के आधार पर कुमारी संगीता शिक्षिका बन कर कार्यरत है, यह प्रमाण पत्र कदवा प्रखंड के शास्त्री नगर सोनैली ग्राम निवासी कृष्णदेव रजक की पुत्री कुमारी संगीता का है. जो उत्क्रमित मध्य विद्यालय कचौड़ा में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है. इसकी पुष्टि तब हुई जब उक्त दोनों विद्यालयों से सूचना के अधिकार के तहत दोनों शिक्षिकाओं का शैक्षणिक प्रमाण पत्र मांगा गया. दोनों के प्रमाण पत्र में नाम, रौल नंबर, रौल कोड, वर्ष, विद्यालय एवं महाविद्यालय में पढ़े प्रमाण पत्र एक ही हैं. जो स्पष्ट करता है कि कुमारी संगीता पति उपेंद्र रजक ग्राम चितरा, थाना हसनगंज जिला कटिहार के द्वारा फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर शिक्षिका बनी बैठी है. श्री राय ने जिलाधिकारी कटिहार से इस दिशा में उचित कार्रवाई की मांग किया है.

Next Article

Exit mobile version