टीसी नहीं मिलने के विरोध में किया हंगामा

फोटो नं. 34 कैप्सन-हंगामा करती छात्र-छात्राएं प्रतिनिधि, बरारीआदर्श मध्य विद्यालय सेमापुर से आठवीं कक्षा से उत्तीर्ण 185 छात्र-छात्राओं को टीसी नहीं दिया गया है. इसके विरोध में छात्र-छात्राओं व अभिभावकों ने हंगामा किया. मौके पर पहुंची बरेटा की उपमुखिया रेणु देवी द्वारा प्रधानाध्यापक को समझाया गया. इसके बावजूद उन्होंने छात्रों को बैरंग वापस किया. आदर्श […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 8:04 PM

फोटो नं. 34 कैप्सन-हंगामा करती छात्र-छात्राएं प्रतिनिधि, बरारीआदर्श मध्य विद्यालय सेमापुर से आठवीं कक्षा से उत्तीर्ण 185 छात्र-छात्राओं को टीसी नहीं दिया गया है. इसके विरोध में छात्र-छात्राओं व अभिभावकों ने हंगामा किया. मौके पर पहुंची बरेटा की उपमुखिया रेणु देवी द्वारा प्रधानाध्यापक को समझाया गया. इसके बावजूद उन्होंने छात्रों को बैरंग वापस किया. आदर्श मध्य विद्यालय सेमापुर बरेटा की छात्रा रीना कुमारी, शोभा कुमारी, कंचन कुमारी, सोनी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, सीनू कुमारी, अंजलि कुमारी सहित छात्राओं ने प्रधानाध्यापक के कार्यालय में पहुंच कर अपनी टीसी देने की मांग की. छात्राओं ने बताया कि प्रधानाध्यापक भरत मेहता ने स्पष्ट कहा कि यहां सहयोग की भावना नहीं रहने के कारण टीसी देने में कठिनाई हो रही है. सहयोग करने वाले लोग आगे बढ़ कर आएं, तभी छात्रों को टीसी दिया जा सकेगा. जबकि विद्यालय से आठवीं कक्षा से उत्तीर्ण 185 छात्र-छात्राएं अपने नामांकन को लेकर काफी बेचैन दिखीं. उन्हें डर है कि विलंब से टीसी मिलने पर नौंवी कक्षा में उनका नामांकन उच्च विद्यालय में नहीं हो पायेगा. बरेटा पंचायत की उपमुखिया रेणु देवी ने बताया प्रधानाध्यापक किसी की सुनते ही नहीं है. बच्चों को स्थानांतरण प्रमाण पत्र नहीं दिये जाने से बच्चे परेशान हैं. अभिभावकों को प्रधानाध्यापक द्वारा कोई सम्मान नहीं दिया जाता है. इस विद्यालय में अव्यवस्था का माहौल बना हुआ है. उन्होंने पदाधिकारी से विद्यालय की जांच कर व्यवस्था बहाल करने की मांग की.

Next Article

Exit mobile version