सरकारी मूल्य से अधिक पर बिक रही शराब
आजमनगर. लाइसेंसी शराब दुकानों में सरकारी तय मानक राशि से ऊंचे दमों पर शराब बेचा जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीयर की सरकार मानक राशि 96 रुपये, नंबर वन 131, आइवी 131, बैग पाइपर 100, आरएस 151 रुपये है. इसके बदले बीयर 110, नंबर वन 151, आइवी 151, बेग पाइपर 120, […]
आजमनगर. लाइसेंसी शराब दुकानों में सरकारी तय मानक राशि से ऊंचे दमों पर शराब बेचा जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीयर की सरकार मानक राशि 96 रुपये, नंबर वन 131, आइवी 131, बैग पाइपर 100, आरएस 151 रुपये है. इसके बदले बीयर 110, नंबर वन 151, आइवी 151, बेग पाइपर 120, आरएस 170 रुपये, है, तो उक्त शराब सामान्य तौर पर बेचा जाता है. इस प्रकार अवैध उगाही का अंदाजा लगाया जा सकता है कि मदहोशी के इस काली कमाई का धंधा कितना चोखा है. एसडीओ डॉ महेंद्र पाल ने कहा है कि यदि सरकारी मूल्यों से अधिक राशि की वसूली किसी उपभोक्ता से होती है तो संबंधित विभाग को इसके लिए लिखा जायेगा.