कोढ़ा प्रतिनिधि के अनुसार, नियोजित शिक्षकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल पांचवें दिन लगातार जारी रहा. जानकारी के मुताबिक सामन काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर सूबे के सभी नियोजित शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहने के कारण प्रखंड के सैकड़ों विद्यालय में ताला लटकने लगा. वहीं शिक्षा व्यवस्था क्षेत्र में पूरी तरह प्रभावित हो गयी है. साथ ही प्रखंड के नियोजित शिक्षक अपनी मांग को लेकर प्रत्येक दिन प्रखंड के बीआरसी भवन के सामने बैठक आयोजित कर विचार विमर्श कर रणनीति तय किया जा रहा है. सोमवार को प्रखंड अध्यक्ष निर्मल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. जिसमें प्रखंड के सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिका ने भाग लेकर अपनी संगठन के निर्णय को मान्य बताते हुए सरकार से वेतनमान देने की बात कही. साथ ही बैठक के माध्यम से यह भी जानकारी दिया गया कि जब तक सरकार हमारे सभी मांग को पूरा नहीं करता, तब तक पठन-पाठन के साथ सरकारी सभी कार्य पूरी तरह ठप रहेगा. बैठक में राजीव कुमार, मो तोहीद आलम, गीता कुमारी, मुन्नी कुमारी, अर्चना कुमारी, श्वेता कुमारी, शांति कुमारी, नरगिस जहां, शबनम आरा, नाजनीन सुलतान, प्रियतम कुमारी ललन कुमार, महेश पोद्दार, बिंदू कुमारी, अतुल झा, मनोज कुमार, गुरुनाम सिंह के साथ सैकड़ों की संख्या में शिक्षक उपस्थित थे.
नियोजित शिक्षकों की हड़ताल जारी
कोढ़ा प्रतिनिधि के अनुसार, नियोजित शिक्षकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल पांचवें दिन लगातार जारी रहा. जानकारी के मुताबिक सामन काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर सूबे के सभी नियोजित शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहने के कारण प्रखंड के सैकड़ों विद्यालय में ताला लटकने लगा. वहीं शिक्षा व्यवस्था क्षेत्र में पूरी तरह प्रभावित हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement