अनियमितता के खिलाफ शिक्षकों को बनाया बंदी

मनसाही. प्रखंड क्षेत्र के धनपाड़ा उच्च विद्यालय प्रबंधन द्वारा मनमाने पैसे वसूल करने समेत अन्य अनियमितताओं के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला विभाग प्रमुख गौतम अभिषेक के नेतृत्व में प्राचार्य का पुतला दहन किया गया एवं शिक्षकों को पांच घंटे तक विद्यालय में बंदी बनाये रखा. परिषद के नेतृत्व में छात्रों ने विद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2015 9:04 PM

मनसाही. प्रखंड क्षेत्र के धनपाड़ा उच्च विद्यालय प्रबंधन द्वारा मनमाने पैसे वसूल करने समेत अन्य अनियमितताओं के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला विभाग प्रमुख गौतम अभिषेक के नेतृत्व में प्राचार्य का पुतला दहन किया गया एवं शिक्षकों को पांच घंटे तक विद्यालय में बंदी बनाये रखा. परिषद के नेतृत्व में छात्रों ने विद्यालय प्रबंधन पर आरोप लगाया कि एडमिशन फार्म के नाम पर 10 की जगह 50 रुपये वसूल किये जाते हैं एवं प्राप्त रुपये की रसीद भी कभी नहीं दी जाती. शिक्षक देर से आते हैं और समय से पहले चले जाते हैं. विद्यालय का खेलकूद का सामान व जेनेरेटर शिक्षक इस्तेमाल करते हैं. जेनेरेटर प्राचार्य के निवास पर रहता है. परिषद के बैनर तले छात्र-छात्राओं ने अविलंब व्यवस्था सुधार की चेतावनी देते हुए अपना कार्यक्रम समाप्त किया. इस अवसर पर संजीव मंडल, नीतीश कुमार, शशि, मिथुन, जूली, सुजीत, बेचन, राकेश, जितेंद्र, राहुल, नकुल, मणिकांत एवं पूजा समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version