10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजित शिक्षकों का आंदोलन जारी

कटिहार: बिहार नियोजित शिक्षक महासंघ के आह्वान पर सभी वेतनमान की मांग को पूरा कराने के अनिश्चितकालीन हड़ताल एवं विद्यालय बंद के समर्थन में कटिहार प्रखंड के सभी नियोजित शिक्षक बीआरसी में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. नियोजित शिक्षकों ने सभा की. सभा को शिक्षक नेता चंद्रभूषण ठाकुर, नीरज नयन आनंद, मनोज कुमार, साजन कुमार दास, […]

कटिहार: बिहार नियोजित शिक्षक महासंघ के आह्वान पर सभी वेतनमान की मांग को पूरा कराने के अनिश्चितकालीन हड़ताल एवं विद्यालय बंद के समर्थन में कटिहार प्रखंड के सभी नियोजित शिक्षक बीआरसी में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. नियोजित शिक्षकों ने सभा की. सभा को शिक्षक नेता चंद्रभूषण ठाकुर, नीरज नयन आनंद, मनोज कुमार, साजन कुमार दास, अबुल कलाम ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी शिक्षक अपने-अपने विद्यालय से कार्य का बहिष्कार एवं विद्यालय में पठन-पाठन कार्य को ठप कर तालाबंदी कर यहां पहुंचे हैं और अपनी एकजुटता का परिचय दिया है.

इस मौके पर मो शफ्कुस्समा, सुमित कुमार, मो जमील अख्तर, शादाब खां, प्रशांत मिश्र, नवनीत कुमार, मनोज पंडित, कामू पासवान, नवीन सिंह, प्रणव कुमार, आशीष वर्मा, अजय सिंह, होमा खानम, पल्लवी प्रिया, लक्खी कुमारी, कोमल, सुषमा गुप्ता, अशोक कुमार, अभय शंकर इत्यादि दर्जनों शिक्षक, शिक्षिका उपस्थित थे. आजमनगर प्रतिनिधिके अनुसार, समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर नियोजित शिक्षकों ने खामोश मोटरसाइकिल रैली व पैदल मार्च विभिन्न विद्यालयों से निकाला. इस अवसर पर मो मिन्हाज, नरेंद्र कुमार, मुजफ्फर, सुभाष राय, सूरज कुमार, सूरज पासवान, प्रदीप शर्मा आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे. कोढ़ा प्रतिनिधि के अनुसार, नियोजित शिक्षकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल पांचवें दिन लगातार जारी रहा.

जानकारी के मुताबिक सामन काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर सूबे के सभी नियोजित शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहने के कारण प्रखंड के सैकड़ों विद्यालय में ताला लटकने लगा. बैठक में राजीव कुमार, मो तोहीद आलम, गीता कुमारी, मुन्नी कुमारी, अर्चना कुमारी, श्वेता कुमारी, शांति कुमारी, नरगिस जहां, शबनम आरा, नाजनीन सुलतान, प्रियतम कुमारी ललन कुमार, महेश पोद्दार, बिंदू कुमारी, अतुल झा, मनोज कुमार, गुरुनाम सिंह के साथ सैकड़ों की संख्या में शिक्षक उपस्थित थे. मनिहारी प्रतिनिधि के अनुसार, बिहार नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के निर्देश पर समान काम, समान वेतन की मांग को लेकर मनिहारी के नियोजित शिक्षक भी पिछले 11 अप्रैल से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है. मौके पर शिक्षक संघ के सचिव ज्योतिर्मय आचार्य, कोषाध्यक्ष संजय पांडे, अंजला मुमरू , संध्या चौधरी, पप्पू पासवान, अरुण यादव, सतीश कुमार, अभिषेक चंदन, शरीफ अंसारी, आजाद हुसैन, जितेंद्र कुमार, शंकर कुमार, जावेद आलम, शफीक आलम, हीरा सिंह, उमेश सिंह, पंकज यादव, विनय राय, इफ्तेखार अहमद, मो कमरूज्जमा, विजय कुमार आदि मौजूद थे.

बरारी प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के 154 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के नियोजित शिक्षकों की बैठक आदर्श मध्य विद्यालय के सभागार में प्रखंड शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजीव सिंह की अध्यक्षता में हुई. जिसमें सभी शिक्षकों ने नियत वेतनमान की मांग को दोहराते हुए हड़ताल जारी रखने का प्रस्ताव पारित किया. इस मौके पर शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार, सचिव सयोबुर रहमान, शंभू नाथ, मनीष कुमार, रेखा कुमारी, सरस्वती कुमारी, सरिता कुमारी, निरिपेश कुमार सिंह, रमेश पासवान, पंकज कुमार, रेहाना खातून, अमरदीप कुमार, अनिल कुमार यादव, सुजीत कुमार सहित प्रखंड के नियोजित शिक्षकों ने नारेबाजी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें