बलरामपुर: 36 घंटे बाद भी मामले का नहीं मिला सुराग

-घर में आग लगाकर दो मासूम की हत्या व दंपत्ति को जलाने का मामलाप्रतिनिधि, बलरामपुरबलरामपुर प्रखंड के किरोरा पंचायत अंतर्गत बालूगंज गांव में रविवार की रात्रि 11.30 बजे अज्ञात अपराधियों द्वारा पेट्रोल छिड़क कर विद्यानंद बोसाक (27) पूरे परिवार को जला कर मारने की सुनियोजित योजना के 36 घंटे गुजर जाने के बावजूद पुलिस प्रशासन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2015 8:04 PM

-घर में आग लगाकर दो मासूम की हत्या व दंपत्ति को जलाने का मामलाप्रतिनिधि, बलरामपुरबलरामपुर प्रखंड के किरोरा पंचायत अंतर्गत बालूगंज गांव में रविवार की रात्रि 11.30 बजे अज्ञात अपराधियों द्वारा पेट्रोल छिड़क कर विद्यानंद बोसाक (27) पूरे परिवार को जला कर मारने की सुनियोजित योजना के 36 घंटे गुजर जाने के बावजूद पुलिस प्रशासन को अब तक कुछ सुराग नहीं लगा है. घटना के कारणों का भी पता नहीं लगा सकने से क्षेत्र के लोग आक्रोशित हैं. बालूगंज एवं आसपास क्षेत्र के कई गांव के लोग भयभीत हैं. रात में ठीक से सो नहीं सका. लोगों की मांग है कि पुलिस शीघ्र घटना के कारणों का पता लगाये एवं अपराधी की गिरफ्तारी शीघ्र हो ताकि लोगों का विश्वास पुलिस प्रशासन पर बना रहे. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गोलाम सरवर, जिला परिषद सदस्य के प्रतिनिधि मेहर एकबाल, प्रखंड प्रमुख फरखनदा खातून, उपप्रमुख संतोष साह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मो अशरफ, कांग्रेस नेता मो शौकत हुसैन आदि ने बताया कि दो मासूम को जिंदा जला दिया. पति-पत्नी सिलीगुड़ी हॉस्पिटल में जिंदगी जीने की जंग लड़ रहा है और पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है. शीघ्र मामले का उद्भेदन नहीं होता है तो आंदोलन करने में लोग विवश होंगे.

Next Article

Exit mobile version