केपीएल टूर्नामेंट के मंच को लगाया आग
फोटो-5 कैप्सन-आग से जलाये मंच को देखते लोग.कटिहार. महेश्वरी स्कूल के मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के मंच को असामाजिकतत्वों ने आग लगा दिया. इस वजह से मंगलवार को क्रिकेट मैच रद्द करना पड़ा. मंगलवार को कटिहार प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का वाइसीसी और डब्लूसीसी के बीच होना था. जब सुबह आयोजनकर्ता संयोजक अनुप श्रीवास्तव, […]
फोटो-5 कैप्सन-आग से जलाये मंच को देखते लोग.कटिहार. महेश्वरी स्कूल के मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के मंच को असामाजिकतत्वों ने आग लगा दिया. इस वजह से मंगलवार को क्रिकेट मैच रद्द करना पड़ा. मंगलवार को कटिहार प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का वाइसीसी और डब्लूसीसी के बीच होना था. जब सुबह आयोजनकर्ता संयोजक अनुप श्रीवास्तव, खुर्शीद आलम, आशीष रजा, जावेद मैदान पहुंचे तो मंच जला हुआ था. आयोजनकर्ता ने घटना की जानकारी नगर थाना पुलिस को दी. मामले में आयोजनकर्ता ने प्राथमिकी दर्ज नहीं कराया. सनद हो कि बीते चार अप्रेल से क्रिकेट लीग मैच चल रहा है. इसमें कटिहार सहित अन्य जिला के खिलाडि़यों ने भी क्रिकेट मैच खेलने कटिहार पहुंचे थे.