profilePicture

क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

अमदाबाद. अमदाबाद प्रखंड के हेमचंद्र उच्च विद्यालय हेमकुंज के प्रांगण में सोमवार को चेतना बिहार के तत्वावधान में साक्षरता कार्यक्रम को लेकर नाबार्ड के सौजन्य से नुक्कड़-नाटक एवं क्विज कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन प्रधानाध्यापक रामानंद दास व नाबार्ड के डीडीएम अमित कुमार ने किया. नाबार्ड के डीडीएम श्री कुमार ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2015 7:03 PM

अमदाबाद. अमदाबाद प्रखंड के हेमचंद्र उच्च विद्यालय हेमकुंज के प्रांगण में सोमवार को चेतना बिहार के तत्वावधान में साक्षरता कार्यक्रम को लेकर नाबार्ड के सौजन्य से नुक्कड़-नाटक एवं क्विज कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन प्रधानाध्यापक रामानंद दास व नाबार्ड के डीडीएम अमित कुमार ने किया. नाबार्ड के डीडीएम श्री कुमार ने बताया कि विद्यालय में विभिन्न क्षेत्रों से पढ़ने वाले छात्राओं को बैंकों में खाता खोलने तथा वित्त साक्षरता के परिपेक्ष्य में अपना समझा विकसित कर गांव-गांव में संदेश पहुंचायें व छात्र-छात्राओं को सरकारी लाभ सीधे उनके खाते के माध्यम से पहुंचाया जा सके. उन्होंने कहा कि बचत खाता, निवेश, बीमा, मियादी खाता, आवर्त्ती खाता एवं चिटफंड कंपनी पर बच्चों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. मौके पर जिला समन्वयक चितरंजन झा, एसएलसी इंचार्ज शालिग्राम चौधरी, संस्था के अध्यक्ष मनोज कुमार ठाकुर, हेमंत पासवान, प्रिंस पासवान, सूरज चौहान, पंकज कुमार, मंजुला चौधरी, कुमार गौरव, रामानंद दास, शिक्षक मो अताउर रहमान, अब्दुल मजीद, अखिलेश कुमार पासवान, नरेंद्र सिंह, नवजीवन कुमार, अवधेश कुमार सहित स्कूली छात्र-छात्रा मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version