बैठक में लोजपा कार्यकर्ता सम्मेलन की चर्चा

फोटो नं. 31 कैप्सन – बैठक में उपस्थित लोजपा.प्रतिनिधि, मनिहारीलोजपा की ओर से मनिहारी विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन 18 अप्रैल को नगर के अग्रसेन भवन में होगी. इसकी तैयारी को लेकर लोजपा नेता व कार्यकर्ताओं की बैठक अग्रसेन भवन में बुधवार को हुई. लोजपा जिलाध्यक्ष मो जाहिद ने बताया कि कार्यकर्ता सम्मेलन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2015 7:03 PM

फोटो नं. 31 कैप्सन – बैठक में उपस्थित लोजपा.प्रतिनिधि, मनिहारीलोजपा की ओर से मनिहारी विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन 18 अप्रैल को नगर के अग्रसेन भवन में होगी. इसकी तैयारी को लेकर लोजपा नेता व कार्यकर्ताओं की बैठक अग्रसेन भवन में बुधवार को हुई. लोजपा जिलाध्यक्ष मो जाहिद ने बताया कि कार्यकर्ता सम्मेलन में खगडि़या सांसद महबूब अली कैशर व लोजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अहमद अशफाक करीम भाग लेंगे. लोजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि पार्टी की ओर से विधानसभा चुनाव की तैयारी की जा रही है. विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि लोजपा कटिहार जिला के दो विधानसभा मनिहारी व कदवा में चुनाव लड़ने की दावेदारी पेश की है. उन्होंने बताया कि एनडीए से गंठबंधन है. जिला के सातों सीट पर लोजपा तैयारी करेगी. लोजपा गंठबंधन के सहयोगी दल भाजपा को मदद करेगी. मौके पर लोजपा नेता सह पूर्व मनिहारी विधानसभा प्रत्याशी चंपई किस्कू, दलित सेना प्रखंड अध्यक्ष युगल पासवान, वार्ड सदस्य प्रीतम पासवान, भोला पासवान, रूपेश पासवान, फागु हेंब्रम, बबलू मुर्मू, हंजू मरांडी, मो मुश्ताक, अहमद हुसैन आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version