आजमनगर आठवें दिन भी हड़ताल जारी

फोटो नं. 40 कैप्सन-हड़ताल पर रहे नियोजित शिक्षक. आजमनगर. समान काम के समान दाम की मांग को लेकर नियोजित शिक्षक संघ आठवें दिन भी हड़ताल पर चले गये. हड़ताल निरंतर जारी है. संघ अध्यक्ष मो मिन्हाज के नेतृत्व में नियोजित शिक्षक हड़ताल पर हैं. मिन्हाज ने बताया कि लगभग 800 हड़ताली नियोजित शिक्षकों की सूर्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2015 8:03 PM

फोटो नं. 40 कैप्सन-हड़ताल पर रहे नियोजित शिक्षक. आजमनगर. समान काम के समान दाम की मांग को लेकर नियोजित शिक्षक संघ आठवें दिन भी हड़ताल पर चले गये. हड़ताल निरंतर जारी है. संघ अध्यक्ष मो मिन्हाज के नेतृत्व में नियोजित शिक्षक हड़ताल पर हैं. मिन्हाज ने बताया कि लगभग 800 हड़ताली नियोजित शिक्षकों की सूर्य जिला मुख्यालय बुधवार को भेजा गया. श्रवण पाल, प्रदीप शर्मा, मामून, मो रज्जा, इफ्तखार, जयदेव, बोसाक, निसाद, अहमद, छवि देवी, प्रेमा, पार्वती, जैन कुमार, ललन विश्वास, ऐहरार, जगदीश, गौतम, नाहीद, नैयर, भानू प्रिया, नीलम, प्रतिमा आदि शिक्षक-शिक्षिका हड़ताल पर पिछले आठ दिन से कायम है.

Next Article

Exit mobile version