दो दिवसीय दौरे पर आज कटिहार पहुंचेंगे सांसद
कटिहार. सांसद तारिक अनवर दो दिवसीय क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम में कटिहार आ रहे हैं. इसकी जानकारी राकांपा के जिला प्रवक्ता पंकज तमाखुवाला ने दी. उन्होंने बताया कि 17 अप्रैल को सुबह 11 बजे अमदाबाद प्रखंड कार्यालय का उद्घाटन करेंगे तथा अमदाबाद प्रखंड के ही झब्बुटोला मंदिर चौक, खट्टी बबलाबन्ना, रतनटोला आदि गांवों में जायेंगे और […]
कटिहार. सांसद तारिक अनवर दो दिवसीय क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम में कटिहार आ रहे हैं. इसकी जानकारी राकांपा के जिला प्रवक्ता पंकज तमाखुवाला ने दी. उन्होंने बताया कि 17 अप्रैल को सुबह 11 बजे अमदाबाद प्रखंड कार्यालय का उद्घाटन करेंगे तथा अमदाबाद प्रखंड के ही झब्बुटोला मंदिर चौक, खट्टी बबलाबन्ना, रतनटोला आदि गांवों में जायेंगे और लोगों से रूबरू होंगे. शाम चार बजे दुर्गापुर हाट में जनसभा को संबोधित करेंगे. जबकि 18 अप्रैल को सुबह 9.30 बजे डीएस कॉलेज के प्रांगण में निदान द्वारा आयोजित जिला स्तरीय जन अधिकार उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे. जबकि पूर्वाह्न 11 बजे यासमिन फाउंडेशन भवन, बियडा बिजय नगर में राकांपा के विस्तारित कार्य समिति के बैठक में भाग लेंगे. उसी दिन अपराह्न दो बजे प्रेस को संबोधित करेंगे. शाम चार बजे स्थानीय अग्रसेन भवन में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित शपथ ग्रहण सामारोह में भाग लेंगे.