विस में उठा गेंहू के पौधे में दाना नहीं आने का मुद्दा

कटिहार. स्थानीय विधायक तारकिशोर प्रसाद ने विधान सभा के चालू सत्र में 16 अप्रैल को बिहार विधानसभा की प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियमावली के नियम 23 (क) के अधीन शून्यकाल की सूचना देते हुए सरकार का बयान कटिहार सहित पूरे सूबे के किसानों की ओर आकृष्ट करते हुए सदन को बताया कि किसानों के गेहूं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 7:04 PM

कटिहार. स्थानीय विधायक तारकिशोर प्रसाद ने विधान सभा के चालू सत्र में 16 अप्रैल को बिहार विधानसभा की प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियमावली के नियम 23 (क) के अधीन शून्यकाल की सूचना देते हुए सरकार का बयान कटिहार सहित पूरे सूबे के किसानों की ओर आकृष्ट करते हुए सदन को बताया कि किसानों के गेहूं फसल की 60 प्रतिशत बाली में दाना नहीं आने के कारण उनकी कमर टूट गयी है. भुखमरी के कगार पर है. विधायक श्री प्रसाद ने बताया कि असमय वर्षा, ओला गिरने व तेज हवा (आंधी) से किसान की गेहूं फसल की खेतों में व्यापक क्षति हुई है. फसल में दाना नहीं आने के कारण मजदूर भी गेहूं काटने के लिए तैयार नहीं हैं. अपने हॉर्ड-मॉश को खेतों में होम करने वाले हमारे किसान भाई विवश, लाचार व पूरी तरह हताश हो चुके हैं. कटिहार सहित पूरे सूबे की स्थिति काफी भयावह है. अत: विधायक श्री प्रसाद ने ऐसे पीडि़त किसानों को फसल क्षति का अविलंब मुआवजा देने के मांग सरकार से की है.

Next Article

Exit mobile version