अपराधियों को पुलिस जल्द करे गिरफ्तार: जदयू
फोटो नं. 34 कैप्सन-मो असरफ बलरामपुर. बलरामपुर थाना क्षेत्र के बालूगंज में दो मासूमों को जला कर मारने की घटना अभी शांत भी नहीं हुआ था कि इस बीच मासूमों के पिता व मां की इलाज के दौरान मृत्यु होने की खबर आ गयी. इसको लेकर बलरामपुर जनता दलयू के प्रखंड अध्यक्ष मो अशरफ आज […]
फोटो नं. 34 कैप्सन-मो असरफ बलरामपुर. बलरामपुर थाना क्षेत्र के बालूगंज में दो मासूमों को जला कर मारने की घटना अभी शांत भी नहीं हुआ था कि इस बीच मासूमों के पिता व मां की इलाज के दौरान मृत्यु होने की खबर आ गयी. इसको लेकर बलरामपुर जनता दलयू के प्रखंड अध्यक्ष मो अशरफ आज घटनास्थल पर अपने समर्थकों के साथ पीडि़त परिवार को सांत्वना देने के लिए पहुंचे. श्री अरशफ ने कहा कि जिन असामाजिक तत्वों द्वारा ऐसे घटना को अंजाम दिया गया है. वह हैवानियत का परिचय है. मामले में उन्होंने अविलंब अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग प्रशासन से की है.