घेरा डालो कार्यक्रम में भाकपा माले ने भरी हुंकार

फोटो नं. 3 कैप्सन-धरना में शामिल लोग.प्रतिनिधि, कटिहारसात सूत्री मांगों के समर्थन में गुरुवार को भाकपा माले के द्वारा समाहरणालय के समीप घेरा डालो कार्यक्रम के तहत धरना प्रदर्शन किया. घेरा डालो कार्यक्रम का नेतृत्व भाकपा माले के वरिष्ठ नेता कॉमरेड असगर अली ने किया. कॉमरेड अली ने जन समूह को संबोधित करते हुए कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 9:05 PM

फोटो नं. 3 कैप्सन-धरना में शामिल लोग.प्रतिनिधि, कटिहारसात सूत्री मांगों के समर्थन में गुरुवार को भाकपा माले के द्वारा समाहरणालय के समीप घेरा डालो कार्यक्रम के तहत धरना प्रदर्शन किया. घेरा डालो कार्यक्रम का नेतृत्व भाकपा माले के वरिष्ठ नेता कॉमरेड असगर अली ने किया. कॉमरेड अली ने जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि कटिहार जिले में कमजोर वर्ग की जमीन छीनने व हड़पने के लिए हत्या की जा रही है. डीसीएलआर, अंचल पदाधिकारी, पुलिस के गठजोड़ से पुस्तैनी सिकमी बटाईदार खतियानी रैयतों को बल पूर्वक बेदखल किया जा रहा है. भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा अराजकता को आमंत्रित किया जा रहा है. कार्यक्रम के बाद माले नेताओं का एक शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्री मांग पत्र डीएम को सौंपा. मौके पर माले नेता भीम लाल उरांव, अविनाश सिंह, विष्णुदेव उरांव, बिटका हेंब्रम, सुनील कुमार सिंह, प्रमोद मंडल अधिवक्ता, गिरधारी उरांव, महेंद्र उरांव, मनोज हांसदा आदि मौजूद थे. -ये हैं मांगें बिना दखल कब्जा की दी गयी मोटेशन को खरिज करने, तमाम सिकमी जमीन पर दफा 48 डिसमिल लागू कर कायमी हक देने, लाल कार्ड, भूदान, बासगीत परचा धारी को कब्जा दिलाने, ग्रामीण नदियों को जल कर माफिया से मुक्त कराने व जहर डाल कर मछली मारने वालों पर कार्रवाई करने, कुरसेला के किसानों की बरबाद हुई फसल पर मुआवजा देने, गेहूं प्रभावित किसान को मुआवजा देने आदि मांग शामिल है.

Next Article

Exit mobile version