अधिवक्ता संघ के सचिव ने पदभार ग्रहण किया

फोटो नं. 5 कैप्सन-अधिवक्ता संघ के सचिव पदभार ग्रहण करते.प्रतिनिधि, कटिहार, जिला अधिवक्ता संघ कटिहार के नवनिर्वाचित सचिव विजय कुमार झा ने गुरुवार को अधिवक्ता संघ के सचिव के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया. संघ भवन के मुख्य प्रशाल में आयोजित समारोह में पूर्व सचिव महानंद यादव ने निर्वाचित सचिव को संघ के सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 9:05 PM

फोटो नं. 5 कैप्सन-अधिवक्ता संघ के सचिव पदभार ग्रहण करते.प्रतिनिधि, कटिहार, जिला अधिवक्ता संघ कटिहार के नवनिर्वाचित सचिव विजय कुमार झा ने गुरुवार को अधिवक्ता संघ के सचिव के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया. संघ भवन के मुख्य प्रशाल में आयोजित समारोह में पूर्व सचिव महानंद यादव ने निर्वाचित सचिव को संघ के सभी प्रभार सौंप दिये. सभा को संबोधित करते हुए श्री झा ने कहा कि वे पूर्व से चलाये जा रहे कार्यक्रमों को गति प्रदान करेंगे. उन्होंने कहा कि विकास कार्यक्रम कार्यक्रम समिति की प्राथमिकता होगी. पूर्व सचिव महानंद यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वे नव निर्वाचित समिति के सदस्यों से अपेक्षा करते हैं कि संघ में विभिन्न कार्यक्रमों में विकास की गति को नये आयाम देंगे. गुरुवार को प्रभार में उन्होंने संघ के सभी प्रभार सौंपते हुए जानकारी दिया कि 15 अप्रैल 2015 तक संघ के विभिन्न कोषों में सभी स्रोतों से 34 लाख 96 हजार रुपया जमा है. नवनिर्वाचित अध्यक्ष गुलाम रसीद ने कहा कि वे संघ के सभी सकारात्मक कार्यों में अपेक्षित सहयोग देंगे. उन्होंने कहा कि जो भी प्रश्न उनके समक्ष लाया जायेगा, वे संघ हित में निर्णय लेंगे. इस मौके पर संघ के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष मीना शर्मा, शंभू राम सुलतानिया, लक्ष्मी शर्मा, संयुक्त सचिव मिथिलेश झा, रूपेश कुमार, आनंद प्रताप सिंह, सहायक सचिव सुनील कुमार यादव, निर्मला कुमारी, कोषाध्यक्ष मंजूर आलम, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य कुलदीप नारायण सिन्हा, डीएनपी वर्मा, मो ताहिर, कार्यकारिणी सदस्य मनोज कुमार साह, दीपक कुमार, अनंत शर्मा, वाहिदा खातून, निगरानी समिति सदस्य शशि कुमार श्रीवास्तव, अनिल कुमार सिंह, पूर्व सहायक सचिव मनोज कुमार, पूर्व संयुक्त सचिव युगल किशोर यादव सहित दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version