वॉलीबॉल: गौरीपुर ने सहरिया को हरा जीता खिताब
बरारी. प्रखंड के बैसा गोविंदपुर पंचायत में दिवा रात्रि वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसमें गौरीपुर की टीम ने सहरिया की टीम को पराजित कर टूर्नामेंट पर कब्जा जमा लिया. बैसागोविंदपुर सहरिया के मैदान में आयोजित दिवा रात्रि वॉलीबॉल टूर्नामेंट के आयोजन में युवा क्लब सहरिया की ओर से 16 टीमों ने भाग लिया. […]
बरारी. प्रखंड के बैसा गोविंदपुर पंचायत में दिवा रात्रि वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसमें गौरीपुर की टीम ने सहरिया की टीम को पराजित कर टूर्नामेंट पर कब्जा जमा लिया. बैसागोविंदपुर सहरिया के मैदान में आयोजित दिवा रात्रि वॉलीबॉल टूर्नामेंट के आयोजन में युवा क्लब सहरिया की ओर से 16 टीमों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच में पांच सेटों के गेम में गौरीपुर ने 14-7, 14-8, 14-11 से सहरिया की टीम को पराजित कर इस प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाते हुए विजेता शील्ड व पांच हजार रुपये नकद राशि जीता. विजेता टीम को शील्ड व राशि प्रदान करने वाले मुख्य अतिथि मुखिया प्रतिनिधि मोतिउर रहमान, वरिष्ठ समाजसेवी मो इसराइल सर, अब्दुल मतिन, मो रफिक आलम, पैक्स चेयरमैन अकमल हुसैन, सरपंच प्रतिनिधि मोफिजुद्दीन, मास्टर मोजाहिद आलम अदि ने विजेता व उपविजेता टीम को शील्ड प्रदान करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता से ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभावान खिलाडि़यों को प्रोत्साहित करने का मौका मिला है.