पीसीसी सड़क का हुआ उद्घाटन

मनसाही. प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत अंतर्गत राखा टोला विशनपुर में नवनिर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने की. मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत उक्त सड़क 7.19 लाख की राशि से निर्मित हुई है. इस दौरान विधायक श्री सिंह ने कहा कि सरकार की कोशिश है कि जो गांव व क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 9:04 PM

मनसाही. प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत अंतर्गत राखा टोला विशनपुर में नवनिर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने की. मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत उक्त सड़क 7.19 लाख की राशि से निर्मित हुई है. इस दौरान विधायक श्री सिंह ने कहा कि सरकार की कोशिश है कि जो गांव व क्षेत्र विकास से वंचित हैं, वहां तक योजना पहुंचे. इसका लाभ आमजन को मिले. इसी का एक महत्वपूर्ण उदाहरण पीसीसी सड़क है. मौके पर मनिहारी प्रखंड जदयू अध्यक्ष उदित नारायण ओझा, सुरेंद्र राम, महेश मंडल, बैजनाथ ऋषि, पूर्व सरपंच सनाउल्ला, पूर्व मुखिया सदाकश अली, पंसस भुवनेश्वर दास, प्रखंड महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष चंदा देवी, मनोज पोद्दार, पंसस व पूर्व प्रमुख चितलेश कुमार सिन्हा, दीनबंधु प्रसाद सिन्हा, अभिषेक चंचल, मंजूर आलम आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version