एंबुलेंस से 398 लीटर विदेशी शराब मुफस्सिल पुलिस ने की बरामद

एंबुलेंस से 398 लीटर विदेशी शराब मुफस्सिल पुलिस ने की बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 12:00 PM

कटिहार

मुफस्सिल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की रात डंडखोरा के रास्ते शहरी क्षेत्र में प्रवेश कर रही एंबुलेंस से पुलिस ने 42 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी जितेंद्र कुमार के निर्देश पर मुफस्सिल थाना पुलिस मादक पदार्थ की तस्करी व बिक्री पर नकेल कसने को लेकर लगातार छापेमारी करते आ रही है. इसी दौरान प्रशिक्षु पलिस उपाधीक्षक सह मुफस्सिल थाना अध्यक्ष श्वेता कुमारी को एंबुलेंस में शराब की तस्करी की इनपुट प्राप्त हई. उक्त सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में मुफस्सिल पुलिस ने कटिहार- डंडखोरा मुख्य मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एक एंबुलेंस डब्लूबी 66 एच 7690 को रोका. पुलिस ने जब एंबुलेंस खोलकर तलाशी लेने की बात कही तो आरोपित चालक अंधेरे का फायदा उठाते हुए घटनास्थल से फरार होने में सफल रहा. तलाशी के दौरान 42 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया. पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि एंबुलेंस से 42 कार्टून में कुल 398 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. पुलिस ने एंबुलेंस को जब्त कर रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर वाहन मालिक एवं चालक के विरुद्ध कांड दर्ज कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version