सात घंटे तक सड़क जाम

कटिहार : कटिहार-मनिहारी मुख्य मार्ग ललियाही पुल के समीप लगे ट्रांसफारमर में आग लगने से उपर से गुजरा 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर गिर गया. इससे तकरीबन पचास घरों में लाखों मूल्य की संपत्ति का नुकसान हुआ है. घटना को ले आक्रोशित विद्युत उपभोक्ताओं ने मुआवजा की मांग करते हुए मुख्य मार्ग को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 10:48 AM
कटिहार : कटिहार-मनिहारी मुख्य मार्ग ललियाही पुल के समीप लगे ट्रांसफारमर में आग लगने से उपर से गुजरा 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर गिर गया. इससे तकरीबन पचास घरों में लाखों मूल्य की संपत्ति का नुकसान हुआ है. घटना को ले आक्रोशित विद्युत उपभोक्ताओं ने मुआवजा की मांग करते हुए मुख्य मार्ग को सात घंटे जाम कर दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही सहायक थानाध्यक्ष उक्त स्थल पर पहुंचे व लोगों को समझाने बुझाने में जुट गये, लेकिन लोग पुलिस की एक नहीं सुन रहे थे. छह घंटे तक के इस जाम की सूचना मिलने पर विद्युत कार्यपालक अभियंता उमेश भगत, सीआइ सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे लोगों को विद्युत विभाग की ओर से आश्वासन मिलने पर सड़क जाम हटा. जानकारी के अनुसार कटिहार जिले में गोदरेज कंपनी इलेक्ट्रिक नवीकरण तार बदलने का कार्य कर रही है.
स्थानीय राज कुमार राय, राजा पासवान, दीपक साह, गुलशन कुमार राय, दिलीप सिंह, जीवा कुमार राय, सोहन मंडल, प्रमोद पासवान, रवी पासवान, संजय गुप्ता, चंदन बंगाली, सुरेश पासवान आदि ने संयुक्त रूप से गोदरेज कंपनी के उक्त कार्य पर अनियमितता का आरोप लगाया है. आक्र ोशित लोगों ने कटिहार मनिहारी मुख्य मार्ग आठ बजे सुबह से शाम के तीन बजे तक बाधित कर दिया. मौके पर कार्यपालक अभियंता उमेश भक्त, सीआई विद्यानंद झा, सहायक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, रमेश कुमार, शंखनाद सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version