दर्जनों गांव अब भी है अंधेरे में, लोग परेशान
प्रतिनिधि, बलरामपुरबलरामपुर प्रखंड के सभी 13 पंचायतों के गांवों को बिजली की चकाचौंध से जोड़ने के उद्देश्य से चलाये गये राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना से क्षेत्र के कई गांवों को तो बिजली से जोड़ दिया गया. परंतु कुछ गांव ऐसा भी जहां न अब तक पोल गिरा है न ही तार ऐसे में उन गांवों […]
प्रतिनिधि, बलरामपुरबलरामपुर प्रखंड के सभी 13 पंचायतों के गांवों को बिजली की चकाचौंध से जोड़ने के उद्देश्य से चलाये गये राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना से क्षेत्र के कई गांवों को तो बिजली से जोड़ दिया गया. परंतु कुछ गांव ऐसा भी जहां न अब तक पोल गिरा है न ही तार ऐसे में उन गांवों के लोगों में मायूसी छायी हुई है. उन गांव के लोगों को उम्मीद है कि मेरे यहां भी बिजली आयेगी. जबकि विभागीय अनदेखी कही जाये या गांव के प्रतिनिधियों का विभाग में पहुंचे एक गांव की अनदेखी करते हुए बीच में एक गांव को छोड़ कर दूसरे गांव बिजली पहुंच गयी. जबकि छोड़े हुए गांव होकर ही बिजली गुजर रही है. उदाहरण के तौर पर गंगापुर, झोरयापीर, परूवा, बेलवा, दुल्लपुर, चिकनी, सिंहगांव, फतेहपुर, भिमियाल, डांगोल, मिरजातपुर, पेलापुर, लाचा, सिघना, सियालपारा, जोकी, पचरा, पंलसा जैसे गांव में आज भी बिजली नहीं पहुंची है. ऐसे गांव में लालटेन के सहारे ग्रामीण अपनी रोशनी ले रहे हैं. ऐसे गांव में बिजली तो क्या पोल तक नहीं लगाया गया है. बार-बार विद्युत विभाग के कार्यालय में चक्कर लगाने के बावजूद भी हमारी बात अनदेखी की जा रही है. ऐसे परिस्थितियों में हम ग्रामीणों को बाध्य होकर आंदोलन का सहारा लेना पड़ेगा. इससे स्पष्ट है कि विद्युत विभाग द्वारा वास्तव में ऐसे गांव बिजली से महरूम है.