नया ट्रांसफॉर्मर लगा, लोगों में हर्ष

आबादपुर. बारसोई प्रखंड के लगुआ पंचायत अंतर्गत काजी टोला चौक पर विगत एक वर्ष से जले पड़े ट्रांसफॉर्मर की जगह नया ट्रांसफॉर्मर लगने से विद्युत उपभोक्ताओं में बेहद हर्ष का माहौल है. ज्ञात हो कि मात्र 25 केबी का ट्रांसफॉर्मर लगा होने के कारण अत्यधिक भार क्षमता से यहां का ट्रांसफॉर्मर विगत एक वर्ष से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 7:04 PM

आबादपुर. बारसोई प्रखंड के लगुआ पंचायत अंतर्गत काजी टोला चौक पर विगत एक वर्ष से जले पड़े ट्रांसफॉर्मर की जगह नया ट्रांसफॉर्मर लगने से विद्युत उपभोक्ताओं में बेहद हर्ष का माहौल है. ज्ञात हो कि मात्र 25 केबी का ट्रांसफॉर्मर लगा होने के कारण अत्यधिक भार क्षमता से यहां का ट्रांसफॉर्मर विगत एक वर्ष से जला पड़ा था तथा विद्युत उपभोक्ताओं के द्वारा ट्रांसफॉर्मर बदलने के लिए बार-बार विद्युत कार्यालय में गुहार लगाये जा रहे थे. पिछले महीने अपने क्षेत्र भ्रमण के क्रम में जब विधान पार्षद अशोक अग्रवाल का उक्त क्षेत्र का दौरा हुआ था तो भाजपा अल्पसंख्यक जिला महामंत्री मो मुजा के द्वारा विधान पार्षद के समक्ष ट्रांसफॉर्मर बदलवाने के लिए जोर-शोर से प्रस्ताव रखे गये थे. विधान पार्षद के प्रयास से जब शनिवार को 100 केबी का ना ट्रांसफॉर्मर लगाया गया तो इससे विद्युत उपभोक्ताओं काजी जाकीर, मो अली, मो तैयब, मो अकबर, अनूप मोदक, कमर आलम, मो मेराज, मो तारिक, काजी जुबेर आलम, अब्दुस शमद, मो अंजार आलम ने हर्ष जताया है.

Next Article

Exit mobile version