कटिहार: भाजपा के लिए महाविलय खतरे की घंटी है. यह विलय महागंठबंधन भी हो सकता है. उक्त बातें पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सह स्थानीय सांसद तारिक अनवर ने प्रेस को संबोधित करते हुए शनिवार को कही. उन्होंने कहा कि हालांकि इस महाविलय से एनसीपी का कोई लेना- देना नहीं है.
लेकिन नफरत और घृणा की राजनीति करने वाली पार्टी को बिहार में पैठ बनाने को रोकने के लिए धर्मनिरपेक्ष दलों का समर्थन करते हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनकी कार्यशैली देशहित में नहीं है. खाली लोगों को सपना दिखा रहे हैं.
किसानों की वर्तमान स्थित दयनीय है. इस मुद्दे पर कोई पहल नहीं की जा रही है. श्री अनवर ने कहा कि नरेंद्र मोदी का रथ बिहार में रोकेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में धर्म निरपेक्ष की सरकार बने और बिहार का विकास हो तथा भाजपा को रोकने के लिए कोई भी कुरबानी देने के लिए तैयार हैं. उन्होंने बताया कि आगामी दो मई को एनसीपी का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन होगा. उन्होंने कहा कि संगठन विस्तार व सदस्यता अभियान के लिए बैठक आयोजित की जा रही है. इस मौके पर राकांपा के कई नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.