अक्षर आंचल योजना के तहत ली गयी परीक्षा

बरारी. बरारी प्रखंड अंतर्गत महादलित अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना अंतर्गत टोला सेवक व शिक्षा स्वयंसेवकों के केंद्रों पर 15 से 35 आयु वर्ग की महिलाओं की प्रमाणिक परीक्षा ली गयी. इसमें 2380 महिलाओं में 2068 का पंजीयन किया गया. प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक आशुतोष कुमार चौधरी ने बताया कि प्रमाणिक परीक्षा में 22 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 7:04 PM

बरारी. बरारी प्रखंड अंतर्गत महादलित अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना अंतर्गत टोला सेवक व शिक्षा स्वयंसेवकों के केंद्रों पर 15 से 35 आयु वर्ग की महिलाओं की प्रमाणिक परीक्षा ली गयी. इसमें 2380 महिलाओं में 2068 का पंजीयन किया गया. प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक आशुतोष कुमार चौधरी ने बताया कि प्रमाणिक परीक्षा में 22 पंचायतों में 26 सेंटर बनाया गया है. जिसमें अनुसूचित जाती के 556, अल्पसंख्यक के 1201 एवं अतिपिछड़ा वर्ग के 260 महिलाओं ने उत्साह पूर्वक परीक्षा में भाग लिया. परीक्षा केंद्रों का अनुश्रवण बीइओ कुमारी शशिकला, एसआरपी विमल मालाकार, केआरपी उषा कुमार जायसवाल, लेखा समन्वयक अमित कुमार, प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक के द्वारा किया गया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिशिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जगदीशपुर, उर्दू मध्य विद्यालय कजरा का भी अनुश्रवण पदाधिकारी के द्वारा किया गया. प्रमाणिक परीक्षा में संकुल समन्वयक, प्रधानाध्यापक, शिक्षक, वरीय प्रेरक एवं प्रेरकों के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया.

Next Article

Exit mobile version