सर्वे करने पहुंचे किसान सलाहकार
फोटो नं. 37 कैप्सन-सर्वे करता किसान सलाहकार डंडखोरा. प्रखंड में गेहूं फसल का जायजा लेने के लिये किसान सलाहकार सक्रिय हो गये हैं. रविवार को स्थानीय किसान सलाहकार शाहनवाज अहमद ने डंडखोरा पंचायत के दर्जनों प्रभावित किसानों के खेतों पर जाकर गेहूं फसल का जायजा लिया. किसान सलाहकार श्री अहमद ने बताया कि प्रखंड कृषि […]
फोटो नं. 37 कैप्सन-सर्वे करता किसान सलाहकार डंडखोरा. प्रखंड में गेहूं फसल का जायजा लेने के लिये किसान सलाहकार सक्रिय हो गये हैं. रविवार को स्थानीय किसान सलाहकार शाहनवाज अहमद ने डंडखोरा पंचायत के दर्जनों प्रभावित किसानों के खेतों पर जाकर गेहूं फसल का जायजा लिया. किसान सलाहकार श्री अहमद ने बताया कि प्रखंड कृषि पदाधिकारी के निर्देश पर सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है. प्रभावित किसान आवेदन दे रहे हैं. आवेदन के आधार पर स्थानीय जांच किया जा रहा है. इस अवसर पर किसान राम बिहारी सिंह, गणेश मंडल, हरिमोहन सिंह, माजिद खान, कुसुम लाल यादव, कृत्यानंद यादव, जीतन पासवान, चंदन गुप्ता, नरेश ठाकुर, हीरा गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, राजेश गुप्ता सहित कई किसान मौजूद थे. इधर द्वासय पंचायत में किसान सलाहकार अशोक कुमार ने भी प्राप्त आवेदन के विरुद्ध स्थल जांच किया. उन्होंने कहा कि प्रभावित किसान की सूची विभाग को समर्पित कर दिया गया है.