श्रम संसाधन मंत्री ने की चादर पोशी

आजमनगर. आजमनगर प्रखंड के प्रसिद्ध पीर बाबा शाह हुसैन जलकी पर चादरपोशी करने श्रम संसाधन मंत्री दुलाल चंद्र गोस्वामी दोपहर में पहुंचे. पीर बाबा मजार जलकी क्षेत्र में अपने रहमो करम के लिए जाना जाता है. लोगों का कहना है कि अरब देश से पीर बाबा शाह हुसैन तेगे बढ़ाना जलालउद्दीन लंगोटबंद शेहरबर्दी खुरारानी लगभग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 9:04 PM

आजमनगर. आजमनगर प्रखंड के प्रसिद्ध पीर बाबा शाह हुसैन जलकी पर चादरपोशी करने श्रम संसाधन मंत्री दुलाल चंद्र गोस्वामी दोपहर में पहुंचे. पीर बाबा मजार जलकी क्षेत्र में अपने रहमो करम के लिए जाना जाता है. लोगों का कहना है कि अरब देश से पीर बाबा शाह हुसैन तेगे बढ़ाना जलालउद्दीन लंगोटबंद शेहरबर्दी खुरारानी लगभग 800 वर्ष पूर्व जलकी आये थे एवं यहां इस्लाम धर्मावलंबियों समेत सबों की समस्या दूर करते थे. वर्तमान समय में यह मजार अपनी भव्यता एवं सुंदरता के साथ-साथ अवाम दुखों को दूर करने के लिए विख्यात है. श्रम संसाधन मंत्री श्री गोस्वामी ने भी मजार एवं इसकी शानदार व्यवस्था की जम कर तारीफ की. विशेष सुंदर छात्रों की चादर चढ़ा मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में अमन चैन व खुशहाली बरकरार रहे. यही दुआ करने दर पर आया हूं. इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ महेंद्र पाल एवं जदयू के राष्ट्रीय युवा सचिव मो सलाउद्दीन समेत पूर्व जिप अध्यक्ष मो जाकिर हुसैन भी उपस्थित थे. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि आरिफ हुसैन, गोरखपुर मंदिर कमेटी सचिव कंचन यादव, प्रखंड अध्यक्ष राजद रामजी केशरी एवं ई शाह फैजल ने भी कहा कि इस दर से कोई खाली वापस नहीं लौटता. उपस्थित लोगों ने मंत्री श्री गोस्वामी से मजार एवं आसपास बसे गांवों की तरक्की का प्रयास करने का आग्रह किया. जिस पर सकारात्मक प्रयास कर आश्वासन मंत्री ने दिया. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम कुमार, पूर्व संजय गुप्ता समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version