पत्रकार मामले में सड़क पर उतरेगी माले – महबूब
कटिहार. पत्रकार तुषार शांडिल्य के विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी को झूठा बताते हुए विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं ने कहा है कि शराब माफिया के इशारे पर सालमारी पुलिस काम कर रही है. मामले के पूर्व विधायक महबूब आलम ने कहा कि मुकदमा की प्रकृति से साफ जाहिर होता है कि यह एक सोची समझी साजिश […]
कटिहार. पत्रकार तुषार शांडिल्य के विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी को झूठा बताते हुए विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं ने कहा है कि शराब माफिया के इशारे पर सालमारी पुलिस काम कर रही है. मामले के पूर्व विधायक महबूब आलम ने कहा कि मुकदमा की प्रकृति से साफ जाहिर होता है कि यह एक सोची समझी साजिश का हिस्सा है. इसमें शराब माफिया व सालमारी पुलिस का गठजोड़ साफ नजर आता है. कुछ दिन पूर्व शराब माफिया के खिलाफ प्रभात खबर में समाचार प्रकाशित होती है. उसके बाद समाचार लिखने वाले संवाददाता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हो जाती है. पूर्व विधायक ने पुलिस अधीक्षक से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए कहा कि अगर शीघ्र ही पत्रकार तुषार पर हुए झूठा मुकदमा वापस नहीं हुआ तो एक सप्ताह के भीतर भाकपा माले सालमारी में जन आंदोलन करेगी. माले हमेशा सच उजागर करने वालों का समर्थन करती है. इधर सांसद तारिक अनवर के स्थानीय प्रतिनिधि आले रसूल ने कहा कि वह पुलिस की ओछी हरकत से हैरान हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस पत्रकार के ऊपर हुए झूठे मामले में जिस तरह तत्परता दिखायी है. अन्य आपराधिक मामलों में पुलिस सुस्त क्यों हो जाती है. उन्होंने एसपी से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए कहा कि हर हाल में चौथे स्तंभ की रक्षा होनी चाहिए.