Katihar news : पिकअप के तहखाना से 400.35 लीटर विदेशी शराब बरामद, चालक व खलासी गिरफ्तार
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
कटिहार. उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर जिला मद्य निषेध टीम ने सोमवार की सुबह प्राणपुर थाना क्षेत्र के खीरदा टोला चौक पर एक महिंद्रा पिकअप से कुल 400.35 लीटर विदेशी शराब बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिले में मध्य निषेधाज्ञा को प्रभावी बनाने को लेकर उत्पाद पुलिस की छापेमारी जिले में लगातार जारी है. उत्पाद अधीक्षक सुभाष सिंह के निर्देश पर उत्पाद टीम ने प्राणपुर थाना के खीरदा टोला चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बंगाल की ओर से आ रही एक पिकअप वैन को रोका व उसकी सघनता से तलाशी ली. पिकअप में गुप्त तहखाना बना हुआ था. जब उत्पाद पुलिस ने खाली पिकअप से एक लोहे की पट्टी को हटाया तो पिकअप से भारी मात्रा में शराब बरामद किया. गाड़ी से शराब मिलते ही उत्पाद पुलिस ने चालक सहित उपचालक को गिरफ्तार कर लिया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर रूपेश कुमार पिता योगेंद्र प्रसाद ठाकुर, विकासनगर थाना मरंगा जिला पूर्णिया व प्रवीण कुमार दास पिता विष्णुदेव दास के पश्चिम बंगाल से शराब की खेप लेकर पूर्णिया जा रहे थे. गिरफ्तार तस्कर के गाड़ी से 400.35 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है