विद्युत विभाग का कारनामा
1.32 लाख का बिल भेजाप्रतिनिधि, कोढ़ाप्रखंड क्षेत्र के एक उपभोक्ता द्वारा लगातार बिजली विभाग को बिल जमा करने के बाद भी एक लाख 32 हजार रुपयों का एरियर बिल भेजा गया है. जानकारी के मुताबिक मूसापुर गांव निवासी अखिलेश कुमार शर्मा द्वारा वर्ष 1997 से लगातार बिजली विभाग के उपभोक्ता रहे हैं तथा विभाग को […]
1.32 लाख का बिल भेजाप्रतिनिधि, कोढ़ाप्रखंड क्षेत्र के एक उपभोक्ता द्वारा लगातार बिजली विभाग को बिल जमा करने के बाद भी एक लाख 32 हजार रुपयों का एरियर बिल भेजा गया है. जानकारी के मुताबिक मूसापुर गांव निवासी अखिलेश कुमार शर्मा द्वारा वर्ष 1997 से लगातार बिजली विभाग के उपभोक्ता रहे हैं तथा विभाग को नियमित बिजली का भुगतान करते रहे हैं. वर्ष 2013 में इनके द्वारा विभाग को सूचना भेज कर बिजली क्षमता को बढ़ाया गया तथा उसका भी भुगतान करते रहे. लेकिन विभाग द्वारा माह फरवरी के बिजली बिल में एक मुश्त एरियर कह के 131546 रुपये जमा करने का आदेश बिल के माध्यम से भेजा गया. इस संबंध में अखिलेश शर्मा द्वारा स्थानीय बिजली विभाग के कनीय अभियंता नितिन कुमार को सूचना दिया तो उन्होंने मीटर रीडिंग के अनुसार बिल भुगतान करने की बात कही. लेकिन उपभोक्ता द्वारा प्रत्येक माह बिल भेजे जाने पर राशि जमा की जाती रही है. उस समय मीटर विभागीय अधिकारी ने क्यों नहीं जांच की. मामले को लेकर उपभोक्ता ने न्याय की गुहार लगाते हुए मुख्यमंत्री बिहार, बिजली बोर्ड भागलपुर, बिजली विभाग के सभी अधिकारी एवं फ्रेंचाइजी को सूचना भेज कर बिल में सुधार करने की मांग की है.