फाइनल मुकाबले में जोगीन टीम चार विकेट से विजयी
फोटो नं.36 कैप्सन-विजेता टीम को शिल्ड प्रदान करते बलिया बेलौन. बलिया बेलौन क्षेत्र के ग्राम पंचायत चनदहर के मीनापुर में डायमंड स्टार क्लब द्वारा सोमवार को टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबले में जोगीन की टीम चार विकेट से विजय होकर विजेता बना. टूर्नामेंट के फाइनल में उप विजेता रहे छमना की टीम ने 20 […]
फोटो नं.36 कैप्सन-विजेता टीम को शिल्ड प्रदान करते बलिया बेलौन. बलिया बेलौन क्षेत्र के ग्राम पंचायत चनदहर के मीनापुर में डायमंड स्टार क्लब द्वारा सोमवार को टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबले में जोगीन की टीम चार विकेट से विजय होकर विजेता बना. टूर्नामेंट के फाइनल में उप विजेता रहे छमना की टीम ने 20 ओवर में 136 रन बना कर 137 रनों का लक्ष्य दिया. इसमें जोगीन की टीम ने छह विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया. फाइनल मैच में मुख्य अतिथि आम आदमी पार्टी कदवा विधानसभा प्रभारी डॉ एमआर हक द्वारा विजेता टीम को कप प्रदान दिया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खेल भावना बढ़ाने के उद्देश्य से इस प्रकार का टूर्नामेंट का आयोजन किये जाने से स्थानीय खिलाडि़यों का मनोबल बढ़ता है. डॉ एमआर हक ने कहा कि टूर्नामेंट का सफल आयोजन किये जाने पर कमेटी एवं डायमंड स्टार क्लब के सदस्यों की सराहना की. सफल आयोजन के लिए कमेटी अध्यक्ष जफर इमाम, मो सद्दाम, मो हन्नान, मो सज्जाद, मो खालिक, मो जसीम, अमित कुमार क्रांति, देवेश कुमार, मनोज विश्वास, शमीम अख्तर, मो सलीम, सुबोध चंद्र साह, मो खालिद अनवर का सराहनीय योगदान रहा.