कटिहार गेम्स का आयोजन

बरारी. कटिहार गेम्स 2015 के तत्वावधान में छात्र समागम कटिहार द्वारा बरारी प्रखंड में प्रखंड स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. शिशिया पंचायत के पूरब टोला मैदान में आयोजित प्रखंड स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष जाकीर हुसैन, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष तौकीर ालम, वरिष्ठ कांग्रेस नेता चंद्रशेखर प्रसाद यादव ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 8:04 PM

बरारी. कटिहार गेम्स 2015 के तत्वावधान में छात्र समागम कटिहार द्वारा बरारी प्रखंड में प्रखंड स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. शिशिया पंचायत के पूरब टोला मैदान में आयोजित प्रखंड स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष जाकीर हुसैन, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष तौकीर ालम, वरिष्ठ कांग्रेस नेता चंद्रशेखर प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से फीता काट कर क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया. आठ दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ में मुख्य अतिथि जाकीर हुसैन सहित वक्ताओं ने कहा कि हार-जीत के बीच छुपे हैं प्रतिभावान खिलाड़ी, जो आगे निकल कर हमारे समाज का नाम रोशन करेंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के प्रतियोगिता के आयोजन से प्रतिभावान खिलाडि़यों एवं युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है. उद्घाटन मैच लगान क्रिकेट क्लब शिशिया बनाम एमवाइसीसी के बीच खेला गया. इस अवसर पर नरेश सिंह, खगेश कुमार, विपिन कुमार, मुसते हसन, शाहजहां, कमलेश्वरी प्रसाद, मो जलाल, जाकीर अनवर, प्रखंड अध्यक्ष खेल आयोजन के जावेद हसन, मो सुलतान सहित काफी संख्या में ग्रामीण जनता, गणमान्य व जनप्रतिनिधि सहित युवाओं की भीड़ मैदान में जुटी रही.

Next Article

Exit mobile version